Home Breaking News रवि नॉडी प्ले स्कूल में अचानक लगी आग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

रवि नॉडी प्ले स्कूल में अचानक लगी आग

Share
Share

नॉएडा। सेक्टर-50 स्थित रवि नॉडी प्ले स्कूल में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। इस दौरान युवती सहित चार लोग इमारत के अंदर फंस गए। दमकलकर्मियों ने जेसीबी की मदद से चारों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग की चपेट में आने से झुलसे एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीन की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

सेक्टर-50 स्थित इमारत में रवि नॉडी प्ले स्कूल का संचालन होता है। इमारत के चौथे फ्लोर पर बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग लगने से धुआं फैल गया। इमारत से धुआं निकलता देख लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इसी बीच पता चला कि इमारत के अंदर एक युवती सहित चार लोग फंसे हैं। इनमें एक सुरक्षाकर्मी लिफ्ट के अंदर फंसा था। इसके बाद दमकलकर्मियों ने क्रेन की मदद से चारों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सर्वर रूम से आग शुरू हुई थी। इसके चलते आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, फोरेंसिंक टीम अपने स्तर पर आग लगने के कारण का पता लगा रही है।

आग की चपेट में आने से सुरक्षाकर्मी झुलसा

आग के दौरान स्कूल का सुरक्षाकर्मी लिफ्ट में फंस गया था। उसको लिफ्ट से बाहर निकला गया। आग की चपेट में आने से वह मामूली रूप से झुलस गया था। लिफ्ट में धुआं भर जाने के कारण उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। इसके चलते सुरक्षाकर्मी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उसकी हालत में सुधार है।

See also  ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार, बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

लॉकडाउन के कारण बंद है स्कूल

लॉकडाउन की वजह से स्कूल पहले से ही बंद चल रहे हैं। स्कूल में सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है। बुधवार को आग लगने के दौरान गार्ड के अलावा एक युवती समेत तीन कर्मचारी और स्कूल में मौजूद थे। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल बंद था और बच्चे नहीं थे। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाली क्रेन की मदद से बचाया

स्कूल में लगी आग के दौरान फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग के पास ऐसा कोई उपकरण नहीं था, जिससे तीसरी और चौथी मंजिल पर फंसे लोगों को बचाया जा सके। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण यांत्रिक विभाग के राजीव यादव से प्राधिकरण की स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाली क्रेन मंगवाई गई। क्रेन के माध्यम से स्कूल की छत पर फंसे तीन लोगों और लिफ्ट में फंसे गार्ड को सकुशल बचाया गया। सीएफओ का कहना है कि इमारत के सामने बिजली के तार होने की वजह से दमकल की हाईड्रोलिक नहीं पहुंच सकती थी। इसके चलते प्राधिकरण की क्रेन मंगवाई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...