एडीएम और कर्नल के बीच की रार अब जंग बनती हुई नजर आ रही है । पहले एक रिटायर्ड कर्नल पर मुजफ्फरनगर में एडीएम प्रशासन के पद पर तैनात हरीश चंद्र की पत्नी ने छेड़छाड़ और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया और पुलिस में लिखित शिकायत दी गई । वहीँ कई आपराधिक घटनाओं पर नदारद रहने वाली नोएडा पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए देश के लिए 3 लड़ाई का हिस्सा रह चुके रिटायर्ड कर्नल वीरेंद्र सिंह चौहान को जेल भेज दिया । पुलिस की कार गुजारी यहीं पर नहीं रुकी देश के सम्मान की रक्षा करने वाले कर्नल को सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना करते हुए हथकड़ी में कोर्ट तक पँहुचाया गया । और जब भारतीय सेना ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो उसके बाद पूरे मामले की जांच की गई तो मामला संधिग्ध पाया गया । तब जाकर चारों ओर अपनी किरकिरी कराने के बाद नोएडा पुलिस भी बेकफुट पर नजर आ रही है ।
देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाली सेना के सम्मान पर जब ठेस पँहुचीं तो नोएडा में रहने वाले रिटायर्ड फौजियों से रहा नहीं गया । कर्नल की गिरफ्तारी के विरोध में सेकडों फौजियों ने नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित गंगा काम्प्लेक्स से लेकर शाहिद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला । इस पैदल मार्च में कई बुजुर्ग महिला भी शामिल रहीं । फौजियों का कहना है कि हम देश की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी भी कुर्बान कर देते हैं और नोएडा पुलिस हमारे साथ ये व्यवहार कर रही है । सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद भी कर्नल को हथकड़ी लगाई गई और अब एडीएम के खिलाफ 307 में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है । वहीँ वीरेंद्र सिंह चौहान की पत्नी का कहना है एडीएम में कॉलोनी में अवैध कब्जा करना चाहता था जिसका हम लोग लगतार विरोध करते थे और वीरेंद्र ने प्राधिकरण में कई बार इसकी शिकायत भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसका बदला लेने की नीयत से एडीएम और उसकी बीवी ने ये साजिश रची है ।
आज सभी सैन्य कर्मी जब डीएम से मिले और उन्हें साक्ष्य दिखाए तब जाकर डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य वही के आदेश और ईस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जाँच कराने के निर्देश दिए । तब नोएडा पुलिस ने अपनी गर्दन बचाने के लिए एडीएम और 6 अन्य लोगों के खिलाफ 307 जैसी गंभीर धाराओं में मकदमा दर्ज कर लिया है और कार्यवाही के नाम पर सेक्टर 29 चौकी इंचार्ज को निलंबित कर खानापूर्ति कर ली ।
एडीएम की पत्नी की छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर फुर्ती दिखाने वाली नोएडा पुलिस ने कुछ ही घण्टों में कार्यवाही पूरी करते हुए कर्नल को जेल भेज दिया । वही पुलिस एडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद भी उसे गिरफ्तार करने से बचती नजर आ रही है । देखना होगा कि ये हाई प्रोफाइल मामला सड़को पर आने के बाद पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।
