लखीमपुर। निघासन से बीते शनिवार को संदिग्ध हालातों में लापता हुई तीनों छात्राएं दिल्ली में मिल गई हैं। पुलिस तीनों को सकुशल बरामद कर लखीमपुर वापस ला रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि छात्राएं किन्हीं कारणों से अपने घरवालों से नाराज होकर घूमने फिरने के इरादे से दिल्ली चली गई थीं। निघासन की निवासी तीनों छात्राएं वहीं के एक विद्यालय में पढ़ती हैं। शनिवार को तीनों स्कूल तो गईं लेकिन, वापस घर नहीं पहुंची। इस पर परिवारजन को चिंता हुई तो उन्होंने विद्यालय जाकर पता किया। तब वहां पता चला था कि वह तीनों छात्राएं विद्यालय आईं तो जरूर थीं पर कुछ देर बाद सुबह 9.08 बजे ही वहां से निकल गई थीं।
इसकी पुष्टि विद्यालय के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज में भी हुई थी। इसके बाद परिवारजन की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छात्राओं की तलाश शुरू कर दी थी। इसमें आसपास लगे तमाम सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और उनसे मिली मदद के आधार पर पुलिस ने छात्राओं की लोकेशन ट्रेस कर रविवार देर रात उनके दिल्ली में होने का पता लगा लिया। एसपी विजय ढुल ने बताया कि छात्राएं अपने परिवारजन से नाराज होकर घूमने फिरने के लिए दिल्ली चली गई थीं। उनका पता लगा लिया गया है। पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया है। उन्हें वापस लाया जा रहा है।
रविवार को ही मिल गए थे छात्राओं के दिल्ली में होने के संकेतः निघासन की तीनों छात्राओं के लापता होने के बाद जब पुलिस ने सिलसिलेवार सीसी कैमरों की फुटेज खंगाले तो यह बात सामने आई कि छात्राएं निघासन में बस में बैठीं और वहां से पलिया पहुंच गईं। पलिया बस अड्डे पर छात्राओं को बस से उतरते भी देखा गया। इसके बाद उनकी लोकेशन रविवार को ही गाजियाबाद में होने की मिल गई थी। तभी लखीमपुर से पुलिस टीम गाजियाबाद को रवाना हो गई थी। इस बीच छानबीन में लगी टीम को देर शाम छात्राओं के दिल्ली में होने का पता चल गया, जिसके बाद तीनों छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया।
- # Family of girl students
- # Lakhimpur crime
- # Lakhimpur Police
- # lucknow-city-crime
- # Missing girls found from Delhi
- # Missing girls of Lakhimpur found
- # Police traced all three girls
- # state
- # UP crime
- # Uttar Pradesh news
- # एसपी लखीमपुर
- # छात्राओं के परिजन
- # दिल्ली में मिलीं लखीमपुर की छात्राएं
- # लखीमपुर की छात्राएं मिलीं
- # लखीमपुर पुलिस
- national news
- news