Home Breaking News विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर तैयारियां शुरू
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर तैयारियां शुरू

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र महोदय द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें यथा-विद्युत, पेयजल, रेम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।

विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता कराये जाने, आरओ, एआरओ की तैनाती एवं कार्मिकों की तैनाती तथा पर्याप्त मात्रा में रिजर्व के रूप में कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये जाने, आदर्श आंचार संहित के अनुपालन के संबंध में विभिन्न प्रकार की टीमों का गठन करने, वेबकास्टिंग की तैयारियां एवं रेण्डमाइजेशन के कार्यो के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को डाक मतपत्र की व्यवस्था किये जाने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिये गये।

जनपद के बाहर से आने वाले केन्द्रीय पुलिस बल को कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ठहराये जाने हेतु पर्याप्त स्थान का चयन करने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्यो में मास्क लगाया जाना अनिवार्य किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही वलनेरबल क्षेत्रों का आंकलन करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतु टीमों का गठन करने तथा समय-समय पर भेजी जाने वाली समयबद्ध सूचनाओं को समय से भिजवायें जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त मतदान कार्मिकों एवं पुलिस बल को मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

See also  पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करते थे एल्विश यादव, FIR दर्ज, कोबरा बरामद, पांच अरेस्ट

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वीसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...