अंकुर अग्रवाल की ख़बर
ग़ाज़ियाबाद । आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास होना है इस शुभ घड़ी पर देश भर के लोग बेहद खुश हैं सभी लोग अपनी आस्था समेटे हुए भगवान श्री राम के मंदिर में कुछ ना कुछ अपना भी योगदान करने में जुटे हुए हैं वही गाजियाबाद के वैशाली इलाके में स्थित एक शिव मंदिर में स्थानीय लोगों के द्वारा विधि विधान से शिला पूजन किया गया और यह शिला अयोध्या के लिए भेजी जा रही है लोगों का मानना है कि यहां के लोगों का भी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर बनाए जाने में कुछ योगदान अवश्य रहे।
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर -2 स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मंदिर के मुख्य पुजारी शिवकुमार शास्त्री द्वारा पूरे विधि विधान से ( शिला) पूजन किया गया और राम नाम वेद उच्चारण के साथ सभी राम भक्तों ने मिलकर जय कारे के साथ शिला को अध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल ट्रस्ट को भेज दिया गया है । इस अवसर पर स्थानीय राम भक्त मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्त जनों की आस्था है। कि अयोध्या में हमारे सभी के आराध्य श्री भगवान श्री रामचंद्र जी का एक भव्य मंदिर स्थापित हो ।