Home Breaking News विहिप जुटा बजरंग दल को और मुखर बनाने में, कार्य विस्तार की योजना पर काम शुरू
Breaking Newsराष्ट्रीय

विहिप जुटा बजरंग दल को और मुखर बनाने में, कार्य विस्तार की योजना पर काम शुरू

Share
Share

नई दिल्ली। लंबे समय की खामोशी के बाद बजरंग दल की सक्रियता फिर बढ़ने जा रही है। विश्व हिंदू परिषद ने अपने इस युवा संगठन के कार्य विस्तार की योजना पर काम शुरू किया है। पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद अपनी सदस्य संख्या बढ़ाएगा। राम मंदिर आंदोलन को मुकाम मिलने के बाद आगे कुछ नए अभियान भी संचालित करने की तैयारी है। आगामी समय में होने वाली भर्तियों के लिए युवाओं से संपर्क अभियान चल रहा है। विहिप का कहना है कि बजरंग दल से जुड़ने वाले युवाओं में सेवा, सुरक्षा और संस्कार की भावना होती है।
विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक उसके पास इस वक्त 23 लाख सक्रिय युवाओं की टीम है। हर तीन वर्ष पर संगठन भर्ती अभियान शुरू करता है। 2018 के बाद से संगठन में युवाओं की नई भर्तियां नहीं हुईं हैं। साल के आखिर से लेकर अगले साल तक नई भर्तियां होने की संभावना है। ऐसे में बजरंग दल युवाओं को जोड़ने के लिए अभी से जुट गया है। बजरंग दल विभागवार बैठकें करने में जुटा है।
विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे ने दिल्ली में बजरंग दल के कार्यविस्तार को लेकर पिछले हफ्ते दो अहम बैठकें कीं। बजरंग दल के झंडेवालान और दक्षिणी विभाग की बैठकों में उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए संगठन के कार्यविस्तार की रूपरेखा समझाई। इस दौरान कार्यविस्तार का संकल्प पास हुआ। संगठन सूत्रों का कहना है कि इससे संकेत मिले हैं कि बजरंग दल अब पूरे देश में इसी तरह अब कार्यविस्तार की योजना पर काम करेगा।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस से कहा, देशविरोधी तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ऊजार्वान युवाओं को जोड़ने में बजरंग दल ने अहम भूमिका निभाई है। इस संगठन को और मुखर करने के लिए कार्य विस्तार की योजना पर काम शुरू हुआ है। जहां बजरंग दल की इकाई नहीं है, वहां भी संगठन का विस्तार होगा। बड़ी संख्या में देश, समाज और धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा।
बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टूबर 1984 को अयोध्या में उस समय हुई थी, जब तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रीराम जानकी रथ यात्रा को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था। तब विश्व हिंदू परिषद ने यात्रा की सुरक्षा के लिए शारीरिक रूप से मजबूत युवाओं की टोली गठित की थी, जिसे बजरंग दल का नाम दिया गया था। राम मंदिर आंदोलन में इस युवा संगठन ने अहम भूमिका निभाई, जिसके राष्ट्रीय सुर्खियां हासिल हुईं। बजरंग दल के विनय कटियार संस्थापक संयोजक रहे थे। बजरंग दल का वर्ष 1993 में अखिल भारतीय संगठन तैयार हुआ। जिसके बाद पूरे देश में बजरंग दल की इकाइयां गठित हुईं।

See also  प्रयागराज में चला बुलडोजर, JNU में हुआ प्रदर्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...