Home Breaking News शर्मनाक : हलाला के नाम पर महिला से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शर्मनाक : हलाला के नाम पर महिला से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक मौलाना की शर्मसार कर देने वाली करतूत (Maulana ne ki Darindagi) सामने आई है। आरोप है कि तीन तलाक पीड़ित का उसके शौहर से दोबारा निकाह कराने के लिए हलाला (Halala ke Naam Par Mahila se Rape) की एवज में महिला को अपने दोस्तों को सौंप दिया। जिसके बाद दोनों युवकों ने OYO होटल में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी मौलाना फरार है।

बागपत के युवक के साथ हलाला करने को कहा

जानकारी के मुताबिक यह मामला मेरठ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को 6 माह पहले उसके शौहर ने 3 तलाक दे दिया था। अब शौहर ने अपनी गलती मानते हुए दोबारा निकाह करने की इच्छा जाहिर की, जिस पर महिला भी राजी हो गई। इसके लिए उन्होंने बुढ़ाना निवासी क्षेत्र की एक मस्जिद के मौलाना सरफराज से इस बारे में बात की। आरोप है कि सरफराज ने महिला को बागपत के दोघट निवासी रियासत के साथ हलाला के बाद ही दोबारा निकाह जायज होने की बात कही। मौलाना सरफराज के कहे अनुसार महिला हलाला के लिए राजी हो गई।

निकाह पढ़वाकर युवक के साथ भेजा होटल

आरोप है कि रविवार को मौलाना ने हलाला के लिए महिला और रियासत को बुलाया था। यहां दोनों का निकाह पढ़वाकर उसने महिला को लियाकत के साथ टीपी नगर क्षेत्र स्थित OYO Hotel भेज दिया। आरोप है कि यहां रियासत के दोस्त उम्मेद पहले से मौजूद था।  यहां दोनों ने महिला से हलाला के लिए सेक्स करने की बात कही। आरोप है कि महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जमकर पीटा और कई घंटों तक उसके साथ दरिंदगी की।

See also  जांच के दायरे में जम्मू-कश्मीर के 500 से ज्यादा कर्मचारी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए

पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद महिला ने अपने भाई को जानकारी दी कि हलाला के नाम पर मौलाना ने उसके साथ गैंगरेप करवाया है। जिसपर महिला के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों रियासत और उम्मेद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौलाना सरफराज फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...