ग्रेटर नोएडा: गौतमबुध विश्वविद्यालय में पिछले कई वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारी अपनी मूलभूत मांगों को लेकर पिछले 1 सप्ताह से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन में ठेकेदार की तरफ से सफाई कर्मचारियों को कोई भी ठोस आश्वासन नहीं मिल पा रहा है इन सभी सफाई कर्मचारियों समर्थन में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने ऐलान करते हुए कहा है कि कल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सफाई कर्मचारियों के समर्थन में मुख्य द्वार को बंद कर विरोध करेंगे।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मूलभूत समस्याओं की मांगों को लेकर पिछले 1 सप्ताह से आंदोलनरत हैं उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उनको उनका पूर्ण वेतन पीएफ ईएसआई यूनिफॉर्म मास्क सैनिटाइजर आदि मिले। इनके नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन व ठेकेदार भ्रष्टाचार कर रहा है। सफाई कर्मचारियों के आंदोलन के बाद भी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन एवं ठेकेदार की तरफ से कोई भी सफाई कर्मचारियों के हित में कार्य नहीं किया गया है चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला।इस बात से सफाई कर्मचारी एवं क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है कल सफाई कर्मचारियों के समर्थन में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय सविता शर्मा रणवीर सिंह जंगारा राकेश कुमार मिंटू राहुल कुमार सुरेंद्र सिंह राजेंद्र गायत्री देवी सुमन सावित्री प्रीति राजवती सुमन देवी लीला देवी बबीता आदि लोग मौजूद रहे।