नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर में एक सरकारी कांटे पर किसान से रिश्वत लेने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो जहांगीराबाद अनाज मंडी का बताया जा रहा है जिसमें मक्के के सरकारी कांटे पर किसान से रिश्वत ली जा रही है। पीड़ित किसान सुखपाल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर में प्राथना पत्र देकर आरोपी ठेकेदार पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित किसान अपनी मक्का लेकर सरकारी कांटे पर पहुंचा तभी ठेकेदार द्वारा मक्का तोलने के नाम पर युवक से 1500 रुपए की मांग की गई। इस दौरान पीड़ित किसान ने ठेकेदार को रिश्वत का पैसा तो दे दिया मगर किसान ने पैसे देते हुए ठेकेदार वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। और इस तरह सरकारी कांटे पर रिश्वत लेते ठेकेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।