Home शिक्षा सीबीएसई बोर्ड में लड़किओं ने मारी बाजी, मेघना ने ऑल इंडिया टॉप किया, अनुष्का ने द्वितीय व सुप्रिया ने तीसरा स्थान किया हांसिल
शिक्षा

सीबीएसई बोर्ड में लड़किओं ने मारी बाजी, मेघना ने ऑल इंडिया टॉप किया, अनुष्का ने द्वितीय व सुप्रिया ने तीसरा स्थान किया हांसिल

Share
Share
देश भर में सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12th  की परीक्षायों के नतीजे आ गए है। और नोएडा के स्टेप वाय स्टेप स्कूल की आर्ट्स की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंक हांसिल कर ऑल इंडिया टॉप किया है। वही अनुष्का चंद्रा ने 498 के साथ द्वितीय व कैम्ब्रिज स्कूल की सुप्रिया कौशिक ने 497 अंक हांसिल कर ऑल इंडिया में तीसरा स्थान हांसिल कर अपने- अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। 
 
मेहनत करते रहें आ जाएगें यही मन्त्र है, आज की टॉप सीबीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान हांसिल करने वाली मेघना श्रीवास्तव का। नॉएडा के स्टेप वाय स्टेप स्कूल में 12 क्लाश की छात्रा ने 500 में से 499 अंक हांसिल कर ऑल इंडिया टॉप किया है। वही 498 अंक के साथ दूसरा स्थान अनुष्का चंद्रा और 500 में से 497 अंक हांसिल कर नॉएडा के केम्ब्रिज स्कूल से 12 की छात्रा सुप्रिया कौशिक ने ऑल इंडिया में तीसरा स्थान हांसिल किया है। वही मेघना और सुप्रिया दोनों का ही सबसे अच्छा बिषय साइक्लॉजी है। मेघना अब कोलंबिया यूनिवर्सिटी से साइक्लॉजी की पढाई करना चाहती है, तो वही सुप्रिया अपनी साइक्लोजी की पढाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से करना चाहती है। 

Whois Historical Data

See also  यूपी सरकार देगी अभ्युदय कोचिंग के 10 लाख युवाओं को मुफ्त टैबलेट, लेकिन पास करनी होगी परीक्षा; जानें- पूरी डिटेल
Share
Related Articles