Home Breaking News UP: आलू के बीच छिपाया 10 हजार किलो नकली तंबाकू, दिल्ली से साउथ इंडिया पहुंचने की थी तैयारी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

UP: आलू के बीच छिपाया 10 हजार किलो नकली तंबाकू, दिल्ली से साउथ इंडिया पहुंचने की थी तैयारी

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में पुलिस और सीआरटी ने मंगलवार को ट्रक में आलू की आड़ में नकली तंबाकू लेकर कर्नाटक जा रहे छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने ट्रक से कुल 8,418 किलो वजन के 138 बोरे बरामद किए हैं। जिनमें 1200 किलो वजन के 16 बोरी आलू हैं। आरोपितों के पास से 61,560 रुपये भी बरामद किए हैं।

अपराध शाखा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम गांव गढ़ी शाहपुर के पास गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि दिल्ली में कहीं पर खाने का तंबाकू नकली बनाकर बेचने वाला गिरोह नकली तंबाकू को कर्नाटक नंबर के एक ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा है।

गिरोह के कुछ लोग नकली तंबाकू से लदे ट्रक को पुलिस की नजर से बचाकर निकाल ले जाने के उद्देश्य से एक ग्रे रंग की मारुति इट्रिगा कार में ट्रक से कुछ आगे चल रहे हैं। यह भी सूचना मिली कि ट्रक और कार कुछ ही देर में पुश्ता रोड से होते हुए जेपी स्कूल वाले फ्लाइओवर से हाईवे पर आने वाले हैं।

पिछले हिस्से में लाद रखे थे आलू के बोरे

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रोका तो ट्रक के पिछले हिस्से में आलू के बोरे लाद रखे थे, जबकि ट्रक के अंदर नकली तंबाकू लदा हुआ था। सीआरटी निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने टीम के साथ ट्रक की तलाशी ली और आरोपितों को पकड़ लिया।

आरोपितों की पहचान जिला प्रतापगढ़ गांव सुखऊ के मनोज सरोज, कर्नाटक बैंगलुरु के रमेश भट्टी, सैय्यद जबीउल्ला, जाकिर हुसैन, दिल्ली वजीराबाद के परम और जिला प्रतापगढ़ गांव चिलबिला के शिवम जायसवाल के रूप में हुई, जबकि दिल्ली वजीराबाद का विकास उर्फ चाचा भागने में सफल रहा। नकली तंबाकू पर हंस छाप तंबाकू ब्रांड की नकली पैकिंग कर रखी थी।

See also  भंगेल सलारपुर व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ भंगेल में की एक बैठक

नकली पैकिंग में घटिया किस्म का तंबाकू भरा जाता है, जिसे असली के रूप में बेच देते हैं। तंबाकू पकड़े जाने की सूचना पाकर हंस छाप तंबाकू कंपनी के निदेश अधिकृत जांच अधिकारी सिद्धार्थ गौर और सौरभ शर्मा भी आए। जिनके द्वारा पकड़े गए तंबाकू को खोलकर देखा तो बताया कि यह सभी नकली तंबाकू है। ये लोग इस नकली तंबाकू को प्रतिबंधित राज्यों में बेचने के उद्देश्य से ले जाते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...