Home Breaking News भटक गई थी 100 साल की ‘दादी मां’, सोशल मीडिया ने दिखाई ताकत, पहुंच गई अपने घर
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

भटक गई थी 100 साल की ‘दादी मां’, सोशल मीडिया ने दिखाई ताकत, पहुंच गई अपने घर

Share
Share

नोएडा। झांसी की रहने वाली 100 वर्षीय महिला हरिद्वार पहुंचने के बाद रास्ता भटकी और वापस झांसी पहुंचने के बजाय सालासर (राजस्थान) के पास लहोरू (हरियाणा के भिवानी जिले के पास) पहुंच गई। वहां से उन्हें ट्रेन में मिले नोएडा के उद्यमी और समाजसेवी लोगों ने दिल्ली लाकर उन्हें झांसी भेजकर उनके स्वजन से मिलाया।

पूरे प्रकरण में रेलवे की तरफ से कोई मदद नहीं मिली, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद झांसी के कई लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और झांसी पहुंचने पर बुजुर्ग महिला अपने बेटे और स्वजन से मिल पाईं।

सालासर बालाजी से लौट रहे थे अनुज

नोएडा के उद्यमी अनुज गुप्ता ने बताया कि वह अपने मित्र कुलदीप गुप्ता, वरुण अग्रवाल, राजेश बंसल, शंकर रंगवाला और प्रखर गुप्ता के साथ सालासर बालाजी से लौट रहे थे। वह रतनगढ़ से चले थे, लहोरू से करीब 100 वर्षीय बुजुर्ग ट्रेन में महिला चढ़ी और उनकी सीट के पास आकर बैठ गईं।

हरिद्वार में साड़ी और रुपये हो गए चोरी 

परेशान लग रही महिला से जब उनके बारे में और बच्चों के साथ उनके गंतव्य के बारे में पूछा तो काफी देर बाद रोते हुए बताया कि वह हरिद्वार गईं थी। वहां लक्ष्मण झूला के पास उनकी साड़ी और रुपये सहित अन्य सामान चोरी हो गया। वहां से वह किसी तरह से हरिद्वार से निकली, तो वह रास्ता भटक गईं और झांसी पहुंचने के बजाय लहोरू पहुंच गईं।

उन्होंने बताया कि उन्हें झांसी जाना है, वहां उनका घर है। घर का नाम, पता व बच्चों के नाम भी नहीं बता सकीं, लेकिन उन्होंने झांसी जाने की जिद की। उन्होंने कहा कि झांसी पहुंचने के बाद वहीं घर तक पहुंच जाएंगी। महिला के पास एक छोटे बैग में दो रोटी, दो बिस्कुट के पैकेट और 30-40 रुपये थे।

महिला को लेकर दिल्ली पहुंचे

See also  ग्रेटर नॉएडा में ग्रीन बेल्ट पर होने वाले अवैध कब्जों की जांच होगी

बुजुर्ग के साथ सराय रोहिल्ला पहुंचने के बाद अनुज गुप्ता अपने मित्रों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचे।वहां रेलवे स्टाफ द्वारा किसी प्रकार की मदद न मिलने पर झांसी जा रही ट्रेन में सेकेंड एसी की तत्काल टिकट कराई। बुजुर्ग को ट्रेन में बिठाकर अटेंडेंट को बताया कि उन्हें झांसी उतार दें।

ट्रेन रात को दो बजे झांसी पहुंची

महिला सुरक्षित झांसी पहुंच जाएं, इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनके साथ एक वीडियो बनाई और विभिन्न इंटरनेट मीडिया पर डाल दी। कुछ ही देर में झांसी के कई लोगों ने संपर्क किया। इनमें लायंस क्लब, भाजपा कार्यकर्ताओं के जीआरपी के अधिकारियों के साथ कई स्थानीय लोगों से बात हुई। ट्रेन देर रात 2 बजे झांसी स्टेशन पहुंची

वीडियो झांसी में भी तेजी से प्रसारित हुआ, जिसका संज्ञान लेते हुए करीब 80 समाजसेवी व स्थानीय लोग महिला के बेटे को साथ झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां जीआरपी ने अपनी कार्रवाई करते हुए महिला को उनके बेटे के सुपुर्द किया। बुजुर्ग महिला की पहचान कोतवाली क्षेत्र के सराय मोहल्ला निवासी रमेश साहू की मां के रूप में हुई।

सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिलने पर अनुज गुप्ता ने कहा कि हमारा धर्म हमें सिखाता है कि अपने आसपास कोई भी असहाय या दुखी ना रहे। ऐसी सेवा ही ईश्वर की सेवा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...