Home Breaking News 108एमपी कैमरे के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को पेश किया जाएगा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयटेक्नोलॉजी

108एमपी कैमरे के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को पेश किया जाएगा

Share
Share

सोल| दक्षिण कोरिया की दिग्गज तकनीकि कंपनी सैमसंग की योजना शुरूआत में गैलेक्सी 22 अल्ट्रा को अपकमिंग 200 एमपी सेंसर के साथ पेश करना था और अब शायद इसे 108 एमपी मेन कैमरा सेंसर के साथ पेश किए जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग से संबंधित बेहद प्रतिष्ठित लीकस्टर्स आईसयूनिवर्स ने इस रिपोर्ट का यह कहते हुए समर्थन किया है कि कंपनी मेगापिक्सल की लड़ाई में अब और आगे नहीं जाएगी।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को 108 एमपी मेन कैमरा के साथ पेश किया जाएगा, न कि 200 एमपी। 200 एमपी सेंसर की जगह कंपनी का इरादा हालिया 108 एमपी आईएसओसेल एचएम3 सेंसर के नए और अधिक पॉलिश्ड वर्जन के इस्तेमाल का है।

हालांकि अफसोस की बात यह है कि ‘पॉलिश्ड’ का तात्पर्य यहां किस चीज से है इसका विवरण नहीं दिया गया है।

See also  गाजियाबाद में दिनदहाड़े लूटा बैंक: नकाब पहनकर पीएनबी में घुसे चार बदमाश, हथियार के बल पर लूट ले गए 10 लाख रुपये
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...