Home Breaking News 11000 वाट बिजली का तार टूटकर गिरने से चार कार और दो मोटर साइकिल जलकर खाक |
Breaking News

11000 वाट बिजली का तार टूटकर गिरने से चार कार और दो मोटर साइकिल जलकर खाक |

Share
Share

दिल्ली से सटे नोएडा थाना 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में स्थित बारक्लेस टॉवर के गेट नंबर 1 के पास बाहर खड़ी गाड़ियों पर अचानक से बिजली का तार टूटकर गिरने से भगदड़ मच गई और गाड़िओ में आग लगना शुरू हो गई। लेकिन जबतक दमकल विभाग की गाड़ियां पंहुची तबतक गाडिओं ने पूरी जलकर खाक हो चुकी थी,जैसे  तैसे आग पर काबू पाया। जिसमें दो वरना, एक जेन, और एक आल्टो 800 कार सहित दो मोटर साइकिल, जलकर खाक हो गई।

धू धू कर जल रही ये  वही कार है और बाइक है, जिनपर 11000 वाट की हाई टेंसन तार गिरी थी जिसकी वजह से इन गाड़ियों में आग लग गई और ये धू धू कर जलने लगी ,सुचना मिलते ही दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची तबतक आग ने 4 कार और दो बाइक को जला कर ख़ाक कर दिया था ,फिलहाल अब आग पूरी तारा बुझ चुकी है और अब और किसी प्रकार का कोई नुकशान नहीं हुआ है 
See also  सात साल पहले जिस लड़की की हत्या के आरोप में शख्स गया था जेल वो मिली 'जिंदा', जांच शुरू
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...