नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर मा0 मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा 11 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक नामावलियों हेतु 17 नवम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक चलने वाले विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बुथों पर बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अभिहित अधिकारी की तैनाती की जाए। साथ ही सभी राजनैतिक दलों से उनके द्वारा बूथवार नियुक्त किये गए बीएलए की सूची प्राप्त करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी बीएलओ के मानदेय का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सभो बीएलओ के पास ब्लैंक फॉर्म की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। वीसी में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार सहित समस्त उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।