Home एनसीआर ग्रेटर नोएडा 15 वर्षीय किशोर की गई जान, बाइक पर जा रहे दो बच्चे को सांड़ ने मारी टक्कर
ग्रेटर नोएडानोएडा

15 वर्षीय किशोर की गई जान, बाइक पर जा रहे दो बच्चे को सांड़ ने मारी टक्कर

Share
Share

नोएडा। शहर में घूम रहे बेसहारा पशु लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के पर्थला गांव के सब्जी मंडी के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बच्चों को एक सांड ने टक्कर मार दी।

इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कृष (15 वर्ष) निवासी ग्राम पर्थला अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठकर सोमवार शाम पर्थला सब्जी मंडी के पास से गुजर रहे थे।

इस दौरान जूस की दुकान के पास एक सांड ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने कृष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

See also  रुड़की में एक शख्स ने दिव्यांग बच्चे के उपचार के नाम पर उसके हाथ-पांव मोड़े औ ज्यादा जोर से पेट दबाकर की हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...