Home Breaking News 18+ आबादी के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, यहां जानें पूरा प्रोसेस और अन्य डिटेल्स
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

18+ आबादी के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, यहां जानें पूरा प्रोसेस और अन्य डिटेल्स

Share
Share

देश में आगामी एक मई से 18 साल से ज्यादा एज ग्रूप के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस नई व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है। पात्र सभी भारतीय नागरिक वैक्सीन लगवाने के लिए को-विन एप (Cowin APP) cowin.gov.in या फिर आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पूरा प्रॉसेस की आप कैसे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

को-विन पोर्टल के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

– को-विन वेबसाइट पर रजिस्टर या साइन-इन पर क्लिक करें।

– अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर गेट ओटीपी पर क्लिक करें। ओटीपी डालकर वैरीफाई पर क्लिक करें।

– इसके बाद ‘रजिस्टर फॉर वैक्सीनेशन’ पेज में अपने फोटो आईडी प्रूफ के साथ अपनी जानकारी दर्ज करें।

– रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा। शेड्यूल बटन पर क्लिक करें।

– अपना पिन कोड दर्ज करें और फिर सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद उस पिन कोड के साथ जोड़े गए सेंटर आपको दिखाई देने लगेंगे।

– आप डेट और टाइम सिलेक्ट कर के कंफर्म पर क्लिक कर दें।

नोटः एक यूजर एक लॉगिन से चार मेंबर्स को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कर सकता है और आसानी से अपॉइंटमेंट को रिशेड्यूल भी कर सकता है।

आरोग्य सेतु एप से भी रजिस्ट्रेशन

– सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप को ओपन करें और फिर होम स्क्रीन पर दिए गए कोविन टैब पर क्लिक करें।

– वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन को सिलेक्ट करें और फिर अपना फोन नंबर एंटर करें। आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा और उससे खुद को वैरिफाई कर सकते हैं।

See also  पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पर छापेमारी, 50 हजार की दवाई बरामद

– ‘रजिस्टर फॉर वैक्सीनेशन’ खुलेगा, जहां अपनी सभी जानकारी देने के बाद आप ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।

– रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा। नाम के बगल में दिए ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।

– अपना पिन कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपको सेंटर्स दिखाई देंगे।

– आप डेट-टाइम को सिलेक्ट कर के कंफर्म पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...