Home Breaking News कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार, दो बरी, कल सुनाई जाएगी सजा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार, दो बरी, कल सुनाई जाएगी सजा

Share
Share

लखनऊ: एबीवीपी कार्यकर्ता चंदन गुप्ता हत्यकांड में 6 साल बाद NIA कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 28 लोगों को दोषी करार दिया है. शुक्रवार को कोर्ट में सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी. कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दंगे में चंदन गुप्ता की हत्या हुई थी. इस मामले में सलीम, वसीम और नसीम को मुख्य आरोपी बनाया गया था.

बताते चलें कि 2018 के दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर चंदन गुप्ता एबीवीपी और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ कासगंज में तिरंगा यात्रा निकाली थी. जिसकी पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी. जिले के मुस्लिम बहुल इलाके से तिरंगा यात्रा गुजरने लगी तो विरोध शुरू हो गया. इस पर दोनों ही पक्षों में बहस हो गई. बाद में ये बहस मारपीट में बदल गई. ये वारदात जिले के बड्डूनगर इलाके में हुई, जहां करीब आधे घंटे तक तिरंगा यात्रा पर पत्थरबाजी की गई. इसके बाद गोली चल गई, जो चंदन गुप्ता को जाकर लगी. घायल अवस्था में चंदन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.

इस घटना के बाद पूरे शहर में तनाव पसर गया. दंगे की आशंका के चलते राज्य सरकार ने पीएसी और आरएएफ को तैनात कर दिया. इस मामले में 29 लोगों को आरोपी बनाया गया था. हालात बिगड़ने से बचाने के लिए प्रशासन को पूरे जिले में इंटरनेट सेवाओं को भी ठप करना पड़ा. बाद में इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई. अब 8 साल के बाद लखनऊ कोर्ट ने मामले में अहम फैसला सुनाते हुए 28 आरोपियों को दोषी करार दे दिया है.

See also  सद्भावना एक्सप्रेस से रेस्क्यू कराई गईं तस्करी कर ले जाई जा रहीं तीन किशोरियां

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में एनआईए कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया है. अब लखनऊ एनआईए अदालत कल सभी दोषियों को सजा सुनाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...