Home अपराध 3 राज्यों के 7 मामलों का वांटेड गैंग गिरफ्तार ,4 पिस्टल, 3 लाख की ज्वेलरी भी बरामद |
अपराधगुजरातदिल्लीराजस्थानराज्‍य

3 राज्यों के 7 मामलों का वांटेड गैंग गिरफ्तार ,4 पिस्टल, 3 लाख की ज्वेलरी भी बरामद |

Share
Share

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कीर्ति नगर थाने की पुलिस टीम ने एक इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश किया है। जो मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात के अलावा दिल्ली में वारदात को अंजाम देते थे। डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि एसएचओ कीर्ति नगर अनिल शर्मा की टीम ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया और करीब तीन लाख की ज्वेलरी भी जब्त की गई है।

पूछताछ में पुलिस को पता चला की इस गैंग का सरगना हथियारों की सप्लाई भी करता है और घरों को टारगेट करके अपने सदस्यों से चोरी, चीटिंग और लूट की वारदात को भी अंजाम देता है।
पुलिस के अनुसार इस गैंग की गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस टीम ने गिरोह के दो बदमाशों को पहले गिरफ्तार किया था। जब वे कीर्ति नगर के मानसरोवर गार्डन में एक घर मे वारदात करके भागने वाले थे। उन दोनों को शिकायतकर्ता की मदद से पकड़ा गया।

जब पूछताछ हुई तो पुलिस टीम मध्यप्रदेश और राजस्थान गयी रेड करने। जहां तीसरे साथी को भी पकड़ा गया। और वहां से 4 अच्छे हथियार के अलावा लगभग तीन लाख की ज्वेलरी भी बरामद की गई।

17 जून को पुलिस टीम को वारदात के बारे में सूचना मिली थी जिसमें पता चला था कि मानसरोवर गार्डन इलाके में एक घर में सेंधमारी की वारदात करके चोर भाग रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस गैंग का मास्टर माइंड ईश्वर सिंह है जिसके ऊपर लगभग 11 मामले पहले से हैं और लगभग 7 मामलों में यह वांटेड भी है। इनकी गिरफ्तारी के बारे में सम्बंधित राज्यों की पुलिस को जानकारी दे दी गई है।
Daily Registered Domain List

See also  फर्जी दस्तावेज से लेता था महंगा फोन फिर ओएलएक्स पर बेचकर ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...