Home Breaking News उत्तर भारत में जारी रहेगा शीतलहर का दौर, यूपी, बिहार, दिल्ली को कोहरे से अभी राहत नहीं
Breaking Newsउत्तरप्रदेशदिल्लीराज्‍यराष्ट्रीय

उत्तर भारत में जारी रहेगा शीतलहर का दौर, यूपी, बिहार, दिल्ली को कोहरे से अभी राहत नहीं

Share
Share

नई दिल्ली। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के बीच जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी दिल्ली सहित समस्त उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। आलम यह है कि एक बार फिर शीतलहर का दौर तो शुरू हो ही गया। मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले कई दिनों तक शीतलहर और कोहरे का यह दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पश्चिमी बर्फीली हवाओं का दौर अभी अगले तीन-चार दिनों तक जारी रह सकता है। इसकी वजह से पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और यूपी, एमपी तक ठंड से लेकर भारी ठंड तक का असर रह सकता है। मौसम विभाग ने कोहरे का असर भी अभी रहने के आसार जताए हैं। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में AQI आज सुबह 339 दर्ज की गई जो गंभीर श्रेणी में आता है।

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह भी भारी कोहरा देखा गया। इसकी वजह से दृश्यता कम दर्ज की गई। आगरा और अंबाला में आज सुबह दृश्यता 25 मीटर के करीब दर्ज की गई, जबकि बिहार के पूर्णिया, भागलपुर और आसपास के इलाकों में दृश्यता 50 मीटर के करीब दर्ज की गई। कैलाश शहर, अगरत्तला और गोरखपुर में दृश्यता 200 मीटर जबकि पटना, गया, डाल्टेनगंज, लखनऊ, तेजपुर, मालदास कोलकाता, झांसी ग्वालियर में आज सुबह दृष्यता 500 मीटर से कम दर्ज की गई।

उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी कोहरा देखा गया। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में अगले 24 घंटे तक भारी कोहरे छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी अगले दो-तीन दिनों तक कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।

See also  हिंदू युवा वाहिनी की सेक्टर स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा जिला कार्यालय गौतमबुधनगर पर बैठक हुई
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...