Share

जशपुरनगर । जिले में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन के अधिकारियों को टीकाकरण की चिंता सताने लगी है। टीकाकरण के इस शोर के बीच बरती जा रही लापरवाही से जिले में मंगलवार को 13 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से आठ दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या 101 तक पहुंच गई है। हालांकि मंगलवार को 9 मरीजों को रिकव्हर होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिए जाने से जिले में सक्रिय केस की संख्या 99 तक सिमटी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 लाख 49530 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इसमें 4227 मरीजों के संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग अब तक कर चुका है। मार्च 2020 में कोरोना संकट की वजह से लाकडाउन की घोषणा से लेकर अब तक इस विश्वव्यापी महामारी की चपेट में आकर 36 लोगों की मौत हो चुकी है।बावजूद इसके सड़क से लेकर सरकारी आफिसों तक लापरवाही नजर आ रही है। शासन प्रशासन की लाख हिदायतों के बावजूद लोग ना तो मास्क का प्रयोग कर रहें हैं और ना ही शारीरिक दूरी कहीं नजर आ रही है। कोरोना के मंडरा रहे इस जानलेवा खतरे के बीच जुट रही भीड़ भी चिंता का एक बड़ा कारण बना हुआ है।

कलेक्टर ने की टीकाकरण की समीक्षा

मंगलवार को कलेक्टर महादेव कांवरें ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोनारोधी टीकाकरण की समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ डा सुथार ने बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहित उपस्वास्थ्य केन्द्र व हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इन सभी केन्द्रों में कोविड 19 का टीका लक्ष्‌य अनुसार पूर्ण किया जाए। इस हेतु अधिक से अधिक हितग्राहियों को केन्द्र तक पहुंचाने के निर्देष दिए। साथही सभी नगरीय निकायों में भी टीका के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने की बात कही। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से लोगों में टीके के संबंध में प्रचार करने एवं डोर-टू-डोर सर्वे कर 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष के कोमार्विड व्यक्यिों की सूची तैयार करने एवं उन्हें प्राथमिकता से टीका लगाने के निर्देश दिए।

See also  किराएदारों के घर अब रात में नहीं रुक सकेंगे बैचलर गेस्ट... नोएडा की सोसायटी में तो पाबंदी वाला नियम लग गया

एक नजर आंकड़े पर –

नए संक्रमित मरीजों की संख्या – 13

आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या – 101

अब तक कुल संक्रमित मरीज – 4227

मृत संक्रमितों की संख्या – 36

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...