Home Breaking News दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी: शादी-शुदा जोड़े के बैग में मिली 45 बंदूकें, जानें कैसे करते थे गन की तस्करी…
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी: शादी-शुदा जोड़े के बैग में मिली 45 बंदूकें, जानें कैसे करते थे गन की तस्करी…

Share
Share

कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां एक पति-पत्नी को 45 हैंड गन के साथ गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गईं पिस्टल की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए पति-पति ये हैंड गन लेकर वियतनाम से लौटे थे. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम जगजीत सिंह और जसविंदर कौर है. दोनों पति-पत्नी हैं. दोनों ही 10 जुलाई को वियतनाम से लौटे थे. वियतनाम से लौटते वक्त जगजीत अपने साथ 2 ट्रॉली बैग लेकर आए थे.

ये बैग जगजीत को उनके भाई मंजीत ने वियतनाम में दिए थे. मंजीत बैग देने के लिए फ्रांस के पैरिस से वियतनाम आया था. पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इससे पहले टर्की से 25 हैंड गन लेकर आ चुके हैं. इसकी कीमत करीब 12.5 लाख रुपए थी.

दोनों ही वियतनाम के जो हो ची मिन्ह से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचे थे. कस्टम विभाग को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी. उन्हें ग्रीन चैनल पार कर एक्जिट गेट पर जाते वक्त रोका गया. दिल्ली एयरपोर्ट में उनके साथ उनके साथ उनकी 2 साल की बेटी यासमीन कौर महल भी थी.

पति-पत्नी की गिरफ्तारी के बाद बच्ची को उसकी दादी के हवाले कर दिया गया. दोनों डिफेंस कॉलोनी भोंडसी गुड़गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि हैंड गन के जरिए कई आरोपी अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

See also  जैकलीन फर्नांडिस से EoW की पूछताछ शुरू, महाठग सुकेश से लिंक पर सवालों की लिस्ट तैयार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...