Home Breaking News नोएडा में हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने वाली दो महिला समेत 5 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने वाली दो महिला समेत 5 गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा पुलिस ने हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने और पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह को संचालित करने वाले गैंग के मुखिया समेत 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 70,000 रूपये नकद, 05 मोबाइल फोन और 01 क्रेटा गाड़ी बरामद की है. अलग-अलग वेब साइट से आरोपी लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते थे. इस गैंग ने अब तक 25 से 30 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है.

ठगी करने के लिए गैंग के लोग मिल-जुल कर लोगों को फंसाते थे. थाना फेस-2 पुलिस ने हनी ट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह गैंग के मुखिया लालू यादव, अंकित, ललित, महिला अंजली बैंसला, सोनिया को बायोडायवर्सिटी पार्क से गिरफ्तार किया है.

सेंट्रल नोएडा की डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि पीड़ित ने गूगल पर रियल मीट गर्ल्स सर्च किया था. सर्च करने के बाद शख्स ने अलग-अलग फोरम और वेबसाइट्स पर अपना फोन नंबर डाल दिया था. जिसके बाद एक मोबाइल नंबर से पीड़ित के वॉट्सएप पर कुछ लड़कियों के फोटो आने लगे. फिर एक लड़की की कॉल आ गई. सामान्य बातचीत के बाद उस लड़की और पीड़ित ने यथार्थ हॉस्पिटल के सामने तिकोना पार्क में 23 तारीख की शाम को मिलने का वादा किया.

2 लड़कियों ने धमकाया

पीड़ित अपनी गाड़ी लेकर उससे मिलने चला गया. कुछ समय बाद पीड़ित की वहां पर 2 लड़कियों से मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान दोनों लड़कियां पीड़ित से गलत व्यवहार करने लगी और बोलीं 5 लाख रुपये मंगवा लो वरना हम यहां पर शोर मचा देंगे. इसी दौरान 2 लड़के पीड़ित की गाड़ी में आकर बैठ गए और वो भी ब्लेकमेल करने लगे. पीड़ित को डरा धमकाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित से 2,40,000 रुपये भी ऐंठ लिए. कुछ दिन बाद फिर फोन पर डरा धमकाकर पैसे देने के लिये दबाव बनाने लगे.

See also  फार्म हाउस आवंटन से 2 हजार 833 करोड़ का राजस्व नुकसान, सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा

तंग आकर पुलिस को बुलाया

पीड़ित ने इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस की मदद लेने का निर्णय लिया. ठगी करने वाला लालू और अंजलि दोनों एक साथ लिव-इन में रहते हैं. यही दोनों गिरोह के मास्टरमांइड भी हैं. ये दोनों ही लगभग दो दर्जन लोगों को अब तक अपना शिकार बना चुके हैं. ये हनी ट्रैप से ही 25-30 लाख रुपये की उगाही कर इस पैसे को आपस में बांटकर खर्च कर लिया करते थे. ये सभी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे. ये हनी ट्रैप में फंसाकर ग्राहकों से 5-10 हजार रुपए में डेट बुक करते थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...