Home Breaking News 6 जुलाई से खुल सकते हैं ताजमहल-लाल किला समेत देश के सभी स्मारक, बशर्ते…!
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यराष्ट्रीय

6 जुलाई से खुल सकते हैं ताजमहल-लाल किला समेत देश के सभी स्मारक, बशर्ते…!

Share
Share

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद किए गए देश के सभी स्मारकों को अगामी 6 जुलाई से खोला जा सकता है। इन स्मारकों को सुरक्षा के सभी इंतेजाम करने के साथ खोला जाएगा। पुरातत्व विभाग और संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले लालकिला, ताज महल समेत सभी स्मारकों को खोला जा सकता है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 3400 से ज्यादा स्मारकों को बंद कर दिया था, लेकिन बाद में एएसआई के अधीन 820 धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया था। अब 6 जुलाई से बाकी स्मारकों को भी खोलने पर विचार हो रहा है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि राज्य सरकारें कोरोना के केस देखते हुए फैसला ले सकती हैं कि उन्हें ये स्मारक खोलना है या नहीं। अगर राज्‍यों को सुरक्षा की दृष्टि से स्‍मारकों को खोलने में कोई दिक्‍कत है, तो वे इन्‍हें बंद रख सकते हैं।

वैसे बता दें कि दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में सरकारें स्‍मारकों को खोलने का जोखिम उठाएं, इसकी संभावना कम ही नजर आती है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दे रहे हैं। फिर एक्‍सपर्ट का भी कहना है कि आने वाले महीने में हालात और खराब हो सकते हैं। ऐसे में स्‍मारकों को खोलने का निर्णय उचित नहीं लगता है।

See also  पाकिस्तान के पेशावर में अज्ञात बंदूकधारियों ने पादरियों को बनाया निशाना, 1 की मौत और एक घायल

गौरतलब है कि 1 जुलाई से अनलॉक-2 लागू हो गया है, इसके तहत देश में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा रहा है। इसी के तहत 6 जुलाई से इन पर्यटक स्थलों और स्मारकों को खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...