Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में वेबसाइट बनाकर आनलाइन जुए और सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में वेबसाइट बनाकर आनलाइन जुए और सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में वेबसाइट बनाकर आनलाइन जुए और सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले एक गिरोह का ग्रेटर नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस आनलाइन जुआ और सट्टा खिलाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम खेडा धर्मपुरा में प्रिन्स शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम खेडा धर्मपुरा के घर से आनलाईन जुआ और सट्टा लगाने व खिलाने वाले गिरोह के रविन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजन सिंह, रोहित शर्मा, अभिषेक कुमार तथा सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। मौके से अभियुक्त प्रिन्स शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम खेडा धर्मपुरा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 4 लेपटॉप, 21 मोबाइल, 5 पासबुक, 31 चैकबुक, 49 एटीएम कार्ड, 7 फर्जी आधार कार्ड, 2 डायरी व 4 रजिस्टर आदि बरामद हुए हैं।

अपराध करने का तरीका

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के सट्टेबाज है, जो गिरोह बनाकर Fairplay24.in बेबसाईट के माध्यम से इलैक्ट्रोनिक उपकरणो का उपयोग कर आनलाईन सट्टा खेलने व खिलाने का काम करते हैं। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह Fairplay24.in नामक सट्टा वेबसाईट पर आनलाईन सट्टा खिलवाते है, इस वेबसाईट को भिलाई छत्तीसगढ़ निवासी सुभाष चन्द्रा आपरेट करता है। सुभाष चंद्रा आरोपियों को यूजर आईडी पासवर्ड दिए गए थे।

See also  ICC ने 2021 से 2031 तक टूर्नामेंट्स का जारी किया शेड्यूल

इस वेबसाईट में क्रिकेट, फुटबाल, टेनिस आदि खेलों पर सट्टा लगाया जाता है तथा इसी सट्टे की साईट पर कसीनो भी खिलाया जाता है। कस्टमर हमारी साईट पर साईनअप करके लोगिन आईडी पासवार्ड बनाते हैं तथा सट्टा लगाने के लिए कम से कम 300 रूपये इस वेबसाईट में जमा करने पडते हैं जिसका लिंक हमारे बैंक खातो से रहता है तभी आनलाईन सट्टा लगाया जाता है। कुछ कस्टमर बडी रकम भी लगाते है जब वे हार जाते है तो ये पैसा आरोपियों का हो जाता है। इस पैसे को बैंक खाते से निकाल कर आपस में बांट लिया जाता है।

बचत का पैसा जाता है आपरेटर को

आरोपियों ने बताया कि बचत का कुछ हिस्सा वेबसाइट आपरेट करने वाले सुभाष चन्द्रा को भी जाता है। आरोपी फर्जी तरीके कस्टमर के बैंक खाते खुलवाते हैं और लोगों को रूपयो को लालच देकर उनके बैंक खाते की पास बुक, चैक बुक तथा एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते हैं। कस्टमर के बैंक खातों में अपने मोबाइल नम्बर रजिस्टर कराते है ताकि जो लेन-देन खाते में होता है उसका मैसेज आरोपियों के मोबाइल नम्बर पर आ जाता है जिसे पढ़कर वह कस्टमर को सट्टा खेलने की अनुमति देते हैं। जब कोई कस्टमर वैसा जीत जाता तो उसको रेट के हिसाब से कुछ पैसे काटकर दे देते है और जब कस्टमर हार जाता है तो उसका पैसा आरोपी अपने पास ही रख लेते हैं।

पकड़े गए आरोपी

1. रोहित शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम खेडा धर्मपुरा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।

2. पंकज कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कैराताल पचौरा थाना मुफलसिल जिला सिवान (बिहार)।

See also  रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा ने लगाया वॉटर कूलर

3. सचिन कुमार पुत्र सुधीर सिंह निवासी ग्राम बरीराय भान थाना हथुआ जिला गोपालगंज (बिहार)

4. रविन्द्र कुमार सिंह पुत्र वासुदेव सिंह निवासी कैराताल थाना मुफलसिल जिला सिवान (बिहार)

5. अभिषेक कुमार पुत्र अजय सिंह निवासी चौबे परसा थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज (बिहार)

6. राजन सिंह पुत्र सुदामा सिंह निवासी टीचर्स कालोनी बंजारी वार्ड नं0 12 गोपालगंज थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज (बिहार)

7. प्रिन्स शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम खेडा धर्मपुरा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर (फरार)

8. रवीश कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी कैराताल थाना मुफलसिल जिला सिवान बिहार (फरार)

9. मनीष पुत्र नामालूम निवासी सीवान बिहार (फरार)

10. सुभाष चन्द्रा पुत्र नामालूम निवासी भिलाई छत्तीसगढ (फरार)

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...