यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की शुक्रवार को 84वी बोर्ड बैठक संपन्न हुई। यह बोर्ड बैठक में यमुना प्राधिकरण के बोर्ड रूम में प्रमुख सचिव के (औद्योगिक) आलोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में 23 प्रस्ताव रखे गए जिनमें से 21 प्रस्ताव पास हो गए बाकी दो प्रस्ताव स्पष्ट में होने के कारण आगामी बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे।
बोर्ड बैठक में गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के समस्त अधिसूचित क्षेत्र में एक जनपद में एक ही प्रतिकर दर की मांग की जा रही थी। सर्किल रेट के भिन्न-भिन्न होने के बावजूद किसानों की मांग यही रहती है कि उनके मुआवजा व जमीन की कीमत एक समान होनी चाहिए। जिसके चलते उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश 23 फरवरी 2016 में संबंधित क्रय निकाय अर्थात संबंधित औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक 21 मार्च 2025 को संपन्न हुई। जिसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण व प्राधिकरण के सेक्टर 10 हेतु शासन द्वारा निर्धारित भूमि क्रय की दरों के अनुसार रुपए 4300 प्रति वर्ग मीटर ( वार्षिकी, एक्सग्रेसिया सहित) अथवा रुपये 3808 प्रति वर्ग मीटर ( वार्षिकी, एक्सग्रेसिया सहित) तय की गई है। इसके साथ ही 7% आबादी भूखंड देना भी निर्धारित किए जाने की संस्तुति की गई है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न परिसंपत्तियों के आवंटन / बिड दरों में वृद्धि की गई है जो इस प्रकार है।