Home Breaking News 9/11 आतंकी हमलों के गोपनीय दस्तावेज होंगे जारी, बाइडेन का पीड़ित परिवारों के जख्म पर मरहम
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराध

9/11 आतंकी हमलों के गोपनीय दस्तावेज होंगे जारी, बाइडेन का पीड़ित परिवारों के जख्म पर मरहम

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 9/11 हमले के कुछ विशेष दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। इससे उन पीडि़त परिवारों को बहुत बड़ी सहायता मिलेगी, जो इस हमले में लंबे समय से सऊदी अरब को आरोपित करना चाहते हैं।

बाइडन ने यह आदेश अमेरिका पर हुए हमले की बीसवीं बरसी से कुछ समय पहले ही किया है। इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए पीड़ित परिवार लंबे समय से मांग कर रहे थे। बाइडन ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवारों को इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आश्वासन दिया था, जिसे वह पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीस साल पहले हुई इस दर्दनाक और भयानक घटना के संबंध में आज भी तमाम सवाल अमेरिकी परिवारों के बीच बने हुए हैं।

उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि न्याय मंत्रालय और उसकी कार्यकारी एजेंसियां दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की दिशा में कार्य शुरू कर दें और अगले छह माह में इनको सार्वजनिक करें। ब्रेट ईगल्सन ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पिता व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले में मारे गए थे। उन्होंने बाइडन के इस कदम को महत्वपूर्ण बताया है।

न्यूयार्क में लंबे समय से चल रहे मुकदमों में पीडि़त परिवार इस हमले में सऊदी अरब को भी आरोपित मानते हैं। उनका कहना है कि हमले से पहले सऊदी अरब के अधिकारियों ने हमलावरों को सहायता उपलब्ध कराई थी। हालांकि सऊदी अरब ने हमले में हाथ होने से इन्कार किया था। व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को हमला करने वालों में 15 सऊदी थे। इस हमलों के पीछे अलकायदा का प्रमुख ओसामा बिन लादेन था, वह भी सऊदी नागरिक था। इस हमले में तीन हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

See also  नोएडा-दिल्ली बार्डर पर बैरिकेड लगाकर वाहन चेकिंग से लगा जाम
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...