Home Uttrakhand 90 गज के प्लॉट के लिए 92 साल की सास को घर से निकाला
Uttrakhandहरियाणा

90 गज के प्लॉट के लिए 92 साल की सास को घर से निकाला

Share
Share

भाटला में मंगलवार को पुत्रवधू ने अपनी 92 साल की सास रजनी को घर से निकाल दिया। उनका सामान घर से बाहर फेंक दिया। वृद्धा घंटों गली में बैठी रही। इस शर्मनाक घटना का कारण 90 गज का प्लॉट है, जो वृद्धा को सरकार से मिला है। वृद्धा यह प्लॉट किसी एक बेटे को देने के पक्ष में थी। गली में बैठी बुजुर्ग महिला से जब एक युवक ने हाल पूछा तो वृद्धा की आंखें छलक पड़ीं। युवक ने वृद्धा का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद भाटला पुलिस चौकी ने पुत्रवधू संतरा व पोते रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने पुत्रवधू और पोते पर मामला दर्ज किया

See also  भोजावाला तिराहे के पास विकासनगर में टकराई दो बाइकें, एक की मौत
Share
Related Articles