Home Breaking News 92 हजार की ड्रेस पहनकर Nora Fatehi ने करवाई फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

92 हजार की ड्रेस पहनकर Nora Fatehi ने करवाई फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल

Share
Share

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl नोरा फतेही के ड्रेस की कीमत 92 हजार हैl नोरा फतेही ने जॉन पॉल अटेकर के ब्रांड के कपड़े पहने है। इसके टॉप की कीमत 995 डॉलर यानी करीब 72,712 रुपये और पैंट की कीमत 265 डॉलर यानी करीब 19,365 रुपये है। इसके चलते इस पूरे आउटफिट की कीमत लगभग 92,072 रुपये है।

नोरा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैl हाल ही में उनके दो करोड़ फॉलोवर्स पूरे हुए थेl उन्होंने अपने हालिया फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा हैl तस्वीरों में उन्होंने ब्लैक कलर का ड्रेस पहन रखा हैl इसके अलावा उन्होंने में गोल्ड नेकलेस पहन रखा हैl

नोरा ने फोटो में हल्का मेकअप भी कर रखा हैl फोटो शेयर करते हुए उन्होंने एरियाना ग्रैंड के गाने ‘पोजीशन’ का कैप्शन दिया हैl तस्वीरों में नोरा फतेही बोल्ड स्टेटमेंट देती नजर आ रही हैl उनकी तस्वीरों में एलिगेंस देखा जा सकता हैl नोरा फतेही दमदार अभिनेत्रीl उन्होंने कई शानदार डांस परफॉर्मेंसेस किए हैl उन्होंने फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D से बॉलीवुड एक्टिंग का डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की अहम भूमिका थीl इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया थाl

हाल ही में नोरा फतेही की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया ओटीटी पर रिलीज हुई हैl इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका हैl बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इसके अलावा एक अच्छी डांसर भी है। वह कई फिल्मों में स्पेशल नंबर कर चुकी हैl उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया हैl वह बॉलीवुड की पसंदीदा कलाकारों में से एक हैl नोरा फतेही अक्सर योग और डांस से जुड़े वीडियो शेयर करती नजर आती हैl जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैl

See also  यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल
Share
Related Articles