Home Breaking News महागुन माइवुड्स सोसाइटी के बिल्डर द्वारा थोपी जा रही एओए के खिलाफ निवासियों का विरोध प्रदर्शन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

महागुन माइवुड्स सोसाइटी के बिल्डर द्वारा थोपी जा रही एओए के खिलाफ निवासियों का विरोध प्रदर्शन

Share
Share

ग्रेनो वेस्ट की माईवुडस सोसाईटी में बिल्डर अपने अधूरे प्रोजेक्ट से छुटकारा पाने के लिए कुछ रेजिडेंट को गुमराह करके एओए बनाने का प्रयास कर रहा है जिसका निवासियों ने आज सोसाइटी में एकत्रित हो कर विरोध किया ।

निवासियो द्वारा उठाई गई इंफ्रास्ट्रक्चर की खामियों की मरम्मत वा अन्य कमियों- खामियों से बचने के लिए बिल्डर ने यह रास्ता अपनाया है। आधे से ज्यादा सोसाइटी के रेजिडेंट कि अभी तक रजिस्ट्री भी नहीं हुई है और ना ही बकाया धनराशि के चलते प्राधिकरण से उसको ओसी मिला है, फिर भी बिल्डर ने कुछ रेजिडेंट को गुमराह कर अपने साथ ले कर यह रास्ता निकाला है जिससे कि वह बच कर भाग सके।

सोसायटी के सभी टॉवर्स में लिफ्ट की हालत भी बहुत दयनीय हैं आए दिन कंप्लेंट होती रहती है मगर ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों कोई सुनवाई बिल्डर द्वारा नहीं हो रही है ना ही उसका कोई देखरेख या रखरखाव बिल्डर द्वारा सही ढंग से किया जा रहा है।

सोसाइटी पर लगभग एक करोड़ का अथोरिटी के पानी का बिल बकाया है और लगभग डेढ़ करोड़ का बिजली का बिल बकाया लगातार चला आ रहा है जबकि सभी निवासियों से बिलडर एडवांस पैसा ले रहा है जिसकी लगातार आवाज उठाने पर भी बिल्डर द्वारा जमा करने का कोई सही प्रमाण या जमा करने की सही तारीख नहीं बताई जा रही है। यह वह बिल है जिसके बारे में निवासियों को ज्ञात है इसके अलावा भी ना जाने ऐसे कितने ही बिल हैं जो सोसाइटी के नाम पर बकाया है और उसका भुगतान पूरा मेंटेनेंस लेने के बावजूद भी बिल्डर द्वारा नहीं किया जा रहा है।

Aaj Ka Panchang, 28 August 2023: सावन का आठवा सोमवार और सोम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

सोसाइटी के स्विमिंग पूल के नीचे बेसमेंट वन में हर जगह पानी रिस रहा है जिसकी वजह से पूरे इंफ्रस्ट्रक्चर को नुकसान हो रहा है, हर निवासी द्वारा मरम्मत के लिए ईमेल करने पर भी बिल्डर द्वारा उसका ना तो रिप्लाई दिया जा रहा है और ना ही कोई मरम्मत का कार्य अभी तक शुरू किया गया है। करीबन 10 दिन पहले ही दिए गए दूसरे स्विमिंग पूल में भी अभी से बेसमेंट में जगह जगह पानी का रिसाव शुरू हो गया है इसके अलावा और भी अनेकों कमियां और खामियां होने के बावजूद भी बिल्डर ना तो कोई सुनवाई कर रहा है और ना ही उनकी मरम्मत का कोई कार्य शुरू कर रहा है।

See also  नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड कुमाऊं का शिक्षक गिरफ्तार, 40 छात्रों को दिया था पेपर

इन्हीं सब कमियों और खामियों से बचने के लिए उसने कुछ रेजिडेंट को बेहला फुसलाकर आगे करके एक नाम मात्र की एओए बनाने का निर्णय ले लिया है जिससे कि बाकी रेजिडेंट उससे आकर ना सवाल कर सके और ना ही अधूरे कार्य का कोई जवाब मांग सके।

आज विरोध प्रदर्शन में अंकित खंडेलवाल, अमित सक्सैना, रविकांत पांडे, आशुतोष भटनागर, आशुतोष शर्मा, शुशांत शर्मा, गौरव भारद्वाज, सुमित वालिया व अन्य निवासी उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिए गए सर्टिफिकेट

पत्रकार, राजनीतिज्ञ,समाजसेवी और उद्योग जगत ने दीं बधाइयाँ नोएडा : सैक्टर 29...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद अब DGMO पर रहेगी सबकी निगाह, सोमवार को होगी बातचीत

इस्लामाबाद: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के संघीय जल संसाधन मंत्री मियां मुहम्मद...