Home Breaking News ग्रेटर नोएडा से यीडा सिटी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जेवर तक जुड़ेगी
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा से यीडा सिटी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जेवर तक जुड़ेगी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। Yamuna Authority (यीडा सिटी) की साठ मीटर चौड़ी सड़क की बाधा दूर हो गई है। ग्रेटर नोएडा से यीडा सिटी को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क से सीधे जेवर पहुंचा जा सकेगा।

किसानों ने जमीन देने के लिए दी सहमति

तीन किमी सड़क निर्माण के लिए किसानों ने जमीन देने पर सहमति दे दी है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने तीन माह में सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रेटर नोएडा से यीडा सिटी की कनेक्टिविटी के लिए साठ मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन वर्षों बाद भी यह सड़क रबूपुरा से आगे नहीं बढ़ पाई है।

अभी कितनी सड़क का हुआ निर्माण?

अभी तक केवल 30.3 किमी लंबी सड़क का ही निर्माण हुआ है। आगे सड़क के लिए किसानों से जमीन न मिल पाने के कारण कार्य रुक गया। किसानों ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थीं।

ग्रेटर नोएडा में मामूली बात पर कार चालक की पीट पीटकर हत्या

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा यीडा सिटी के आवासीय, औद्योगिक सेक्टराें के लिए इस सड़क की बहुत जरूरत है। रबूपुरा क्षेत्र में खिलौना पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क समेत अन्य औद्योगिक गतिविधियां विकसित हो रही हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना को भी धरातल पर उतारने के प्रयास चल रहे हैं।

इसलिए सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए प्राधिकरण किसानों से जमीन के लिए सहमति बनाने का प्रयास कर रहा था। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि किसानों ने जमीन देने पर सहमति दे दी है। इससे सड़क निर्माण की बाधा पूरी हो गई है।

See also  रागेश्वरी संगीत साथन द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया

तीन किमी लंबी सड़क का होगा निर्माण

जमीन की बाधा दूर होने पर तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा। इसके साथ ही साठ मीटर चौड़ी सड़क जेवर तक पहुंच जाएगी। तीन माह में सड़क निर्माण पूरा

हो जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे के अलावा जेवर तक जाने के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा। इससे टोल की भी बचत होगी। यह सड़क यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर है।

पॉड टैक्सी परियोजना भी सड़क के समानांतर

यीडा सिटी में प्रस्तावित पॉड टैक्सी परियोजना भी इस सड़क के समानांतर है। यानी पाड टैक्सी का कारिडोर इसी सड़क के साथ एलिवेटेड बनेगा।

इसलिए जमीनी विवाद हल होने से पॉड टैक्सी परियोजना की बाधा भी दूर हो गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फिल्म सिटी तक पाड टैक्सी परियोजना प्रस्तावित है। इसके विकासकर्ता चयन की प्रक्रिया चल रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...