ग्रेटर नोएडा। Yamuna Authority (यीडा सिटी) की साठ मीटर चौड़ी सड़क की बाधा दूर हो गई है। ग्रेटर नोएडा से यीडा सिटी को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क से सीधे जेवर पहुंचा जा सकेगा।
किसानों ने जमीन देने के लिए दी सहमति
तीन किमी सड़क निर्माण के लिए किसानों ने जमीन देने पर सहमति दे दी है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने तीन माह में सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रेटर नोएडा से यीडा सिटी की कनेक्टिविटी के लिए साठ मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन वर्षों बाद भी यह सड़क रबूपुरा से आगे नहीं बढ़ पाई है।
अभी कितनी सड़क का हुआ निर्माण?
अभी तक केवल 30.3 किमी लंबी सड़क का ही निर्माण हुआ है। आगे सड़क के लिए किसानों से जमीन न मिल पाने के कारण कार्य रुक गया। किसानों ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थीं।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा यीडा सिटी के आवासीय, औद्योगिक सेक्टराें के लिए इस सड़क की बहुत जरूरत है। रबूपुरा क्षेत्र में खिलौना पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क समेत अन्य औद्योगिक गतिविधियां विकसित हो रही हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना को भी धरातल पर उतारने के प्रयास चल रहे हैं।
इसलिए सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए प्राधिकरण किसानों से जमीन के लिए सहमति बनाने का प्रयास कर रहा था। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि किसानों ने जमीन देने पर सहमति दे दी है। इससे सड़क निर्माण की बाधा पूरी हो गई है।
तीन किमी लंबी सड़क का होगा निर्माण
जमीन की बाधा दूर होने पर तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा। इसके साथ ही साठ मीटर चौड़ी सड़क जेवर तक पहुंच जाएगी। तीन माह में सड़क निर्माण पूरा
हो जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे के अलावा जेवर तक जाने के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा। इससे टोल की भी बचत होगी। यह सड़क यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर है।
पॉड टैक्सी परियोजना भी सड़क के समानांतर
यीडा सिटी में प्रस्तावित पॉड टैक्सी परियोजना भी इस सड़क के समानांतर है। यानी पाड टैक्सी का कारिडोर इसी सड़क के साथ एलिवेटेड बनेगा।
इसलिए जमीनी विवाद हल होने से पॉड टैक्सी परियोजना की बाधा भी दूर हो गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फिल्म सिटी तक पाड टैक्सी परियोजना प्रस्तावित है। इसके विकासकर्ता चयन की प्रक्रिया चल रही है।