Home Breaking News गोलगप्पे खिलाने में हुई देरी तो ग्राहक ने दुकानदार को मारा चाकू
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

गोलगप्पे खिलाने में हुई देरी तो ग्राहक ने दुकानदार को मारा चाकू

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के गांव बरौला में पहले गोलगप्पे खिलाने को लेकर ग्राहक और दुकानदार में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ग्राहक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जल्दी गोलगप्पे खिलाने को लेकर विवाद

बरौला के रविंद्र गोलगप्पे बेचते हैं। शनिवार को भी वह हमेशा की तरह दुकान पर गोलगप्पे बेच रहे थे। गांव का ही विकास नाम का युवक गोलगप्पे खाने के लिए दुकान पर आया। विकास जल्दी गोलगप्पे खिलाने के लिए कह रहा था। रविंद्र पहले आए ग्राहकों को गोलगप्पे खिला रहे थे। इस पर विकास ने आपा खो दिया और दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।

भूमाफियाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज से मठ मंदिरों पर कब्जे का आरोप

भीड़ पर भी चाकू से किया हमला

आरोप है कि इस दौरान विकास ने चाकू से रविंद्र के पेट पर वार कर दिया। वहां खड़े लोगों ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। फिर मौके से भाग निकला। चाकू लगने से खून बहने लगा और रविंद्र मौके पर गिर गया। सूचना पर उसके स्वजन पहुंचे और जिला अस्पताल लेकर गए। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फरार आरोपित की तलाश में पुलिस की जुटी हुई है।

See also  जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर जनसुनवाई दशहरे के बाद होगी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...