Home Breaking News क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद भी नहीं बोल सकता? स्टेडियम में पुलिस और फैन आपस में भिड़े
Breaking Newsखेल

क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद भी नहीं बोल सकता? स्टेडियम में पुलिस और फैन आपस में भिड़े

Share
Share

वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (21 अक्टूबर) एक नया विवाद खड़ा हो गया. बेंगलुरु में खेले गए पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में पाक फैंस को उनकी टीम को चियर करने से रोक दिया गया. यहां पुलिस ने पाक फैंस को साफ तौर पर हिदायत दे डाली कि स्टेडियम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए जाएंगे. इसे लेकर स्टेडियम में तो बवाल हुआ ही, साथ ही अब सोशल मीडिया पर भी कोहराम मचा हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक सुरक्षा अधिकारी पाक फैन से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे न लगाने को कह रहा है. इसके जवाब में फैन यह दलील देते हुए भी नजर आ रहा है कि वह पाकिस्तान से है और पाकिस्तान के नारे नहीं लगाएगा तो किसके लगाएगा. फैन को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच चल रहा है और लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं तो वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगा सकता. इस पर पुलिसकर्मी ने यह भी कह डाला कि भारत माता की जय के नारे लगाए जा सकते हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं.

चाकू टूटने तक महिला के शरीर पर वार करता रहा युवक, रुपयों के विवाद में कर डाली निर्मम हत्या

‘पाक फैंस को रोकना गलत’

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया है तो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस बेहद गुस्सा हैं. फैंस का कहना है कि भारत में पाक फैंस अपनी ही टीम को चियर नहीं कर पा रहे हैं. कुछ भारतीय क्रिकेट फैंस भी पुलिस के इस रवैये को सही नहीं बता रहे हैं. दरअसल, खेल के मैदानों में हर दर्शक को अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने का अधिकार होता है. ऐसे में बेंगलुरु से सामने आया यह वीडियो निश्चित तौर पर बड़े विवाद की वजह बन सकता है.

See also  AMU के इतिहास का बड़ा फैसला, नईमा अख्तर 100 साल में बनीं पहली महिला वीसी

मिकी आर्थर भी लगा चुके हैं यह आरोप

इससे पहले पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भी एक आरोप लगाया था कि भारत में हो रहा वर्ल्ड कप एक आईसीसी इवेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई इवेंट बनकर रह गया है. उन्होंने यह भी कहा था कि स्टेडियम में न तो पाकिस्तानी म्यूजिक चलता है और न ही ज्यादा पाक फैंस को भारत आने का वीजा मिल रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...