Home Breaking News भागो आग लगी… गाजियाबाद के आदित्य मॉल में आग से अफरा-तफरी, दमकलकर्मियों ने सैकड़ों लोगों की बचाई जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भागो आग लगी… गाजियाबाद के आदित्य मॉल में आग से अफरा-तफरी, दमकलकर्मियों ने सैकड़ों लोगों की बचाई जान

Share
Share

गाजियाबाद में आग की एक बड़ी घटना घटी. इंदिरापुरम स्थित आदित्य मॉल में सोमवार शाम आग लग गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग फर्स्ट फ्लोर पर लिफ्ट की सॉफ्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिससे पूरे मॉल में धुंआ भर गया. आनन-फानन में मॉल से लोगों को बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने जब आग पर काबू पा लिया तो लोगों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि सोमवार रात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित आदित्य मॉल में चहल-पहल का माहौल था. दिवाली के दूसरे दिन भी लोग शॉपिंग के लिए मॉल पहुंचे थे. वहीं मॉल के अंदर फिल्म थिएटर भी है तो लोग मूवी भी देख रहे थे. इसी बीच मॉल में अचानक से धुआं भर गया. धुआं देख लोगों में अफरातरफी मच गई. लोग मॉल से बाहर निकलने लगे. जब थिएटर में भी धुंआ भरा तो लोग कुछ समझ नहीं पाए. घुटन होने पर लोग फिल्म छोड़ थिएटर से भागने लगे.

मॉल की सीढ़िया से निकलने वाला रास्ता भी शंकरा

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले आग को बुझाया, फिर फायरकर्मियों ने मॉल और थिएटर में जाकर लोगों को आवाज लगाई कि कोई यहां फंसा हुआ तो नहीं है. हालांकि जांच करने पर मॉल में कोई फंसा हुआ नहीं पाया गया. आदित्य मॉल में मौजूद लोगों से बात करने पर पता चला कि आग लगने के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई थी. मॉल की सीढ़िया से निकलने वाला रास्ता काफी शंकरा है.

See also  तूल पकड़ रहा राजकीय बालिका गृह का मामला, हो रही निष्पक्ष जांच की मांग

मॉल में बाहर निकलने के लिए रूट मार्किंग इंगित नहीं

मॉल में कहीं भी बाहर निकलने के लिए रूट मार्किंग इंगित नहीं की गई थी. आग लगने के बाद मॉल में मौजूद लोग अपनी जान बचाकर मॉल से बाहर निकलने में किसी तरह कामयाब रहे. इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया. मॉल और थिएटर में मौजूद लोगों को संभालने के लिए थिएटर में चल रहे फिल्म शो को भी बीच में तीन बार रोका गया था, ताकि लोग पैनिक न होने पाएं. फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है. फायर ब्रिगेड की टीम जांच-पड़ताल में जुटी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...