ग्रेटर नोएडा। स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना के एक और साथी को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। रवि काना के साथियों की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस के हाथ रवि काना तक नहीं पहुंच पाए हैं।
थाना बीटा 2 के प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस ने सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के सक्रिय सदस्य प्रहलाद को गिरफ्तार किया है। प्रहलाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि प्रहलाद, रवि काना के साथ उसके ड्राइवर और गनर की भूमिका में रहता था।
रवि काना ग्रुप के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब तक उसके आठ साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस रवि काना द्वारा अवैध तरीकों से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति का पता लग रही है। जल्दी उसके खिलाफ संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। पूर्व में पुलिस उसके करीब ढाई सौ करोड रुपये की संपत्ति को सील कर चुकी है।
आपको बता दें कि पुलिस रवि काना की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक रवि काना की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। स्क्रैप माफिया ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए जिला अदालत में अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी जो खारिज हो चुकी है।