उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिनों से गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी के मंच पर अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोपी और बाहुबली सजायफ्ता नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी भी मंच पर नजर आए। अमनमणि गोरखपुर के नजदीक नौतनवां से निर्दलीय विधायक हैं। उन्होंने मंच पर योगी के पैर छुए और योगी से काफी दूर लगी अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए आगे बढ़ गए।
अमनमणि की मौजूदगी पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि उनके हत्यारोपी होने की वजह से समाजवादी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। बाद में उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया था। वहीं, अमनमणि के पिता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। हालांकि, अमनमणि त्रिपाठी ने नौतनवां सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर 32 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी।