Home Breaking News फ‍िर शर्मनाक हुआ बीएचयू!, एमए के छात्र के साथ जबरन दुष्‍कर्म की कोशिश, कमरे में घंटों बंधक बनाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फ‍िर शर्मनाक हुआ बीएचयू!, एमए के छात्र के साथ जबरन दुष्‍कर्म की कोशिश, कमरे में घंटों बंधक बनाया

Share
Share

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एक हॉस्टल में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. हॉस्टल में एक दलित छात्र के साथ BHU के अन्य छात्र ने ना केवल मारपीट और गाली गलौज किया, बल्कि उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की भी कोशिश की. पीड़ित छात्र ने घटना की शिकायत BHU के प्रॉक्टोरियल बोर्ड से कर दी थी, जिसके बाद मामले की जांच करके पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है.

बताया जा रहा है कि घटना BHU के राजाराम हॉस्टल की है. घटना के वक्त यहां की बिजली चली गई थी. जिसपर रात में पढ़ाई कर रहा दलित छात्र बिजली गुल होने के बाद अपने कमरे से निकलकर एमसीवी चेक करने गया. आरोप है कि उसी समय BHU के ही एक अन्य छात्र ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.

किसी तरह पीड़ित छात्र वहां से तो भाग लेकिन रास्ते में फिर उसे रोक लिया गया. वहां फिर से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. पीड़ित के साथ मारपीट के अलावा गाली गलौज की गई. इतना ही नहीं मुंह खोलने पर धमकी भी दी गई. मोबाइल भी छीन लिया गया.

सुबह होते ही घटना की शिकायत पीड़ित छात्र ने BHU के प्रॉक्टोरियल बोर्ड से की. इसके बाद मामले की जांच करके पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी.

दो लोगों पर एफआईआर

पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस के छात्र आशुतोष और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, पीड़ित छात्र मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है, जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोशियोलॉजी एम.ए. सेकंड ईयर का छात्र है.

See also  रस्सी को सांप बनाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और कारनामा आया सामने, जानिए क्या है पूरा मामला...

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजाराम छात्रावास में रहने वाले सोशियोलॉजी MA फाइनल ईयर के एक छात्र के साथ दिनांक 31/03/2024 की भोर में राजाराम हॉस्टल में ही रहने वाले एक छात्र ने जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की कोशिश की.

तहरीर के अनुसार, घटना देर रात 02:45 की है. राजाराम हॉस्टल के एक लॉबी में अचानक बिजली गुल हो गई थी. इसी बीच पढ़ाई कर रहा एक छात्र जब हॉस्टल के बिजली बोर्ड का एमसीवी चेक करने गया तो उक्त छात्र ने पीछे से उसे दबोच लिया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा.

जब पीड़ित छात्र ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका सिर दीवार से लड़ा दिया और उसे चोटिल कर दिया. विरोध करने पर भद्दी गालियां देने लगा और मारपीट करने लगा. पीड़ित जब वहां से भागा तो आरोपी उसका पीछा करते हुए उसके कमरे में आ गया और गलत हरकत करने लगा. इस दौरान आरोपी के साथ एक शख्स और था. दोनों ने पीड़ित छात्र का फोन छीनकर करीब एक घंटे तक उसे कमरे में बंदी बनाए रखा.

बाद में किसी ने इस घटना की जानकारी हॉस्टल के वार्डन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दे दी, तब जाकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने 4 बजे भोर में राजाराम हॉस्टल पहुंचकर उक्त छात्र को मुक्त कराया और ट्रॉमा सेंटर पहुंचा कर घायल छात्र का मेडिकल और इलाज करवाया. पीड़ित छात्र से हॉस्टल के मुख्य वार्डन स्वयं ट्रॉमा सेंटर मिलने पहुंचे और छात्र का ढाढस बंधाया. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने जांच करके आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Share
Related Articles