सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी कर ली हैं. इस कपल ने दोपहर को रजिस्टर्ड मैरिज की थी और रात को रिसेप्शन दिया था. सोनाक्षी ने अपनी शादी की फोटोज शेयर करके फैंस को खुश कर दिया था. उनकी शादी की फोटोज को बहुत पसंद किया जा रहा है. सोनाक्षी का सादगी भरा अवतार देखकर हर कोई खुश हो गया है और उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. सोनाक्षी ने अपनी रजिस्टर्ड मैरिज के लिए चिकनकारी आइवरी रंग की साड़ी पहनी थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोनाक्षी की इस साड़ी का कनेक्शन उनकी मां पूनम सिन्हा से है.
सोनाक्षी ने रजिस्टर्ड मैरिज में अपनी मां की आइवरी रंग की साड़ी पहनी थी. उन्होंने इसके साथ जो ज्वैलरी पहनी थी वो भी अपनी मां के कलेक्शन से निकाली थी. उनका लुक सादगी से भरा था.
सोनाक्षी ने रखा था सिंपल लुक
सोनाक्षी के लुक की बात करें तो उन्होंने साड़ी के साथ मां की ही ज्वैलरी पहनी थी. उन्होंने हाथ में गोल्डन कंगन पहने थे. उन्होंने बहुत ही लाइट मेकअप किया था. जिसकी वजह से उनका लुक और निखर के आ रहा था.
फैंस ने की तारीफ
सोनाक्षी के इस लुक की फैंस तारीफ करते हुए नहीं रुक रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं और फैंस लिख रहे हैं कि सोना कितनी प्यारी लग रही हैं. एक ने लिखा- लुक ने दिल जीत लिया.
7 साल से कर रहे थे डेट
सोनाक्षी ने शादी की फोटोज शेयर करके बताया कि दोनों सात साल से रिलेशनशिप में थे. उन्होंने लिखा- ‘आज ही के दिन, सात साल पहले हमने एक-दूसरे की आंखों एक-दूसरे के लिए प्यार देखा था और उसे थामे रखने का फैसला किया. आज, उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत के लिए गाइड किया है… इस पल तक पहुंचाया है… जहां हमारे दोनों परिवारों और हमारे दोनों गॉड के आशीर्वाद से… अब हम पति-पत्नी हैं.’