नोएडा। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) की बेटी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीमा हैदर की बेटी की इस वीडियो को देखकर आप कहेंगे कि बच्ची कितनी क्यूट है।
ग्रेटर नोएडा के इस अस्पताल में कराया था भर्ती
बता दें कि मंगलवार यानी 18 मार्च की सुबह करीब साढ़े चार बजे सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा के कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। बताया गया कि सचिन मीणा सोमवार को ही सीमा हैदर को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।
घर में लक्ष्मी आने से बहुत खुश हैं सीमा हैदर
वहीं, घर में लक्ष्मी आने से सीमा हैदर और सचिन काफी खुश नजर आ रहे हैं। सीमा हैदर ने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में सीमा हैदर अपनी बेटी के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं।
सामने आई Seema Haider की बेटी की पहली तस्वीर, VIDEO देख कहेंगे Aww… कितनी क्यूट!#seemahaider pic.twitter.com/8np47TQwyZ
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) March 18, 2025
सीमा हैदर ने पांचवीं बच्ची को दिया जन्म
बता दें कि सीमा हैदर ने पांचवीं बच्ची को जन्म दिया है। इससे पहले सीमा हैदर के चार बच्चे हैं। उधर, बच्ची के नामकरण को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह भी बताया जा रहा है कि घर जाने के बाद बच्ची के नामकरण से पहले माता का जागरण भी कराया जाएगा। हालांकि, अभी चर्चाएं चल रही हैं। ऐसा होगा या नहीं। यह आगे देखना होगा।
प्रेगनेंसी किट के साथ भी शेयर की थी फोटो
सीमा हैदर ने कुछ महीनों पहले ही सचिन को जानकारी दी थी कि वह फिर से मां बनने वाली हैं। सचिन मीणा और सीमा हैदर ने प्रेगनेंसी किट के साथ भी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे।
इस बात को लेकर भी शुरू हुई चर्चा
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की बच्ची को भारत की नागरिकता मिलेगी या पाकिस्तान की? इसको लेकर भी लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है।