Home Breaking News शराब के नशे में हेडमास्टर भूले मर्यादा, शिक्षिका को गालियां दीं, जातिसूचक शब्द कहे फिर डंडा लेकर मारने दौड़े
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शराब के नशे में हेडमास्टर भूले मर्यादा, शिक्षिका को गालियां दीं, जातिसूचक शब्द कहे फिर डंडा लेकर मारने दौड़े

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक प्राइमरी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला टीचर ने हेडमास्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर का आरोप है कि हेडमास्टर ने उनके साथ शराब के नशे में बदसलूकी है. साथ ही उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया है. इस पूरी घटना को महिला टीचर ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो कि इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है.

बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के नांगल गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर का नशे की हालात में महिला टीचर के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. टीचर ने हेडमास्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर का आरोप है कि हेडमास्टर र यादवेन्द्र उर्फ बोलि ने नशे की हालत में उनके साथ अभद्रता की है. साथ ही उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मुझे अपमानित भी किया है.

हेडमास्टर ने नशे में काटा बवाल

इस दौरान जब टीचर ने उनका विरोध किया तो आरोपी हेडमास्टर उसके पीछे डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ने लगा. इस पूरी प्रकरण की महिला टीचर ने अपने मोबाइल फोन में वीडियो बना लिया थी, जो कि काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में हेडमास्टर डंडा लेकर टीचर के पीछे भागते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में हेडमास्टर नशे की हालत में बड़बड़ा रहे हैं और टीचर के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी देते हुए महिला टीचर ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वह इस तरह का बर्ताव कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हद ही कर दी है. गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का विरोध करने पर हेडमास्टर उग्र हो गए थे और फिर वह मारने के लिए डंडा लेकर मेरे पीछे दौड़े थे. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो और महिला टीचर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

See also  यूपी निकाय चुनाव के 13 दिनों में CM योगी आदित्यनाथ ने लगाई सबसे तेज हॉफ सेंचुरी
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...