Home Breaking News HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, घटाई Savings Account की ब्याज दरें
Breaking Newsव्यापार

HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, घटाई Savings Account की ब्याज दरें

Share
Share

नई दिल्ली: भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर 2.75 फीसदी कर दिया है. आरबीआई के रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद एचडीएफसी बैंक ने कटौती की है. बैंक अपने फंड की लागत को कम करने और मार्जिन की रक्षा करने के लिए बचत खातों पर ब्याज दरों में कमी की. 50 लाख रुपये से अधिक की शेष राशि के लिए दर अब 3.5 फीसदी से घटकर 3.25 फीसदी हो गई है.

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर 25 आधार अंकों की कटौती कर 2.75 फीसदी कर दी है, जो निजी क्षेत्र के अन्य बैंकों की तुलना में सबसे कम है. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ब्याज दर में यह कटौती 12 अप्रैल से प्रभावी हो गई. यह कटौती बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा इस साल लगातार दूसरी बार बेंचमार्क रेपो दर में कटौती की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद की गई है.

लगभग 14 सालों से एचडीएफसी बैंक ने अपनी बचत दर में बढ़ोतरी नहीं की है. भले ही इसने समय-समय पर इसे 2011 में 4 फीसदी के शिखर से वर्तमान स्तर पर घटाया हो.

बचत दरों में पिछली सेक्टर में कटौती महामारी के दौरान हुई थी, जब बैंकिंग सिस्टम में अत्यधिक लिक्विडिटी भर गई थी. अप्रैल 2020 में, भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी बचत दर को घटाकर 2.75 फीसदी कर दिया और 2022 में इसे और घटाकर 2.7 फीसदी कर दिया.

See also  'वर्क प्रेशर' की वजह से फिर गई एक और जान! लखनऊ में HDFC की महिला कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

अब अगर हम तुलना करें तो एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक दोनों ही वर्तमान में 50 लाख रुपये से कम शेष राशि पर 3 फीसदी न्यूनतम ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. इसके अलावा इस कटौती के साथ एचडीएफसी बैंक की बचत ब्याज दर भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर के करीब आ गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...