Home Breaking News फेल होता जा रहा है ‘ नॉएडा सिटीजन चार्टर ‘ – नोवरा, स्वयं प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार महज़ 20 प्रतिशत समस्याएं समय से निपटा पाए
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

फेल होता जा रहा है ‘ नॉएडा सिटीजन चार्टर ‘ – नोवरा, स्वयं प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार महज़ 20 प्रतिशत समस्याएं समय से निपटा पाए

Share
Share

नॉएडा – शहर की सामाजिक संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा प्राधिकरण पर आरोप लगाया है एक एक समय पर आम जनता की समस्याएं सुलझाने हेतु बनाई गई ‘सिटीजन चार्टर ‘ आज नॉएडा की मनमानी एवं लचर रवैय्ये से फेल होती नज़र आ रही है। नॉएडा प्राधिकरण द्वारा सिटीजन चार्टर पोर्टल पर पब्लिक रिपोर्ट उत्पन्न करने के विकल्प से नोवरा द्वारा जब यह जानकारी लेनी चाही के 25 मार्च 2020 से आज दिनांक 20 अगस्त 2020 तक कितनी शिकायतें सिटीजन चार्टर पर प्राप्त हुई एवं कितने का समय पर निस्तारण हुआ तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

इस समयावधि में 6583 शिकायतें प्राधिकरण द्वारा पंजीकृत की गई जिनमें से मात्र 1363 का ही वह समय से निस्तारण कर पाए , अर्थात लगभग 20 प्रतिशत समस्याओं का ही निस्तारण समय से हो पाया , जो की एक समय साथ प्रतिशत की दर से सुलझाए जाते थे , गौरतलब यह भी है के समयावधि एवं समयावधि के बाद समस्याओं के निस्तारण का प्रतिशत दिसंबर 2016 में समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर की आरटीआई से तकरीबन 96 प्रतिशत था जो अब घटकर 47 प्रतिशत तक आ गया है। यानी के आधी से ज़्यादा शिकायतें लंबित ही पड़ी रहती हैं। हॉर्टिकल्चर एवं जन स्वास्थ्य जैसे विभागों में ऐसे भी डिवीज़न हैं जहाँ एक भी शिकायत का निस्तारण न समय से हुआ न ही समय के बाद बल्कि वह सभी लंबित हैं , यह कोरोना काल में भी बेहद चौंकाने वाला है।

बेहद अहम् है सिटीजन चार्टर
शहर की दशा और दिशा बदलने हेतु सिटीजन चार्टर बेहद आवश्यक है , एक निश्चित समयावधि में समस्याओं का निस्तारण करने का वादा करने वाला प्राधिकरण इस समय पूर्ण रूप से फ़ैल होता नज़र आया है , नोवरा ने कहा के इसी से पता चलता है के प्राधिकरण नगरीय सुविधाएं देने में विफल रहा है। नोवरा के अनुसार सिटीजन चार्टर मॉडल पूरी दुनिया में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक सफल प्रयोग था लेकिन नॉएडा प्राधिकरण द्वारा इसे मृत किया जा रहा है और वह ऐसा होने नहीं देंगे। प्राधिकरण द्वारा सिटीजन चार्टर के तहत समयावधि में समस्याओं के निस्तारण न करने पर अधिकारीयों के खिलाफ एक्शन न लिए जाने से भी यह नौबत आई है।

See also  चीन के इस शहर में मच सकती है भारी तबाही, लाखों लोगों पर मंडरा रहा मौत का खतरा!

नगर निगम की है ज़रूरत
नोवरा के अनुसार संस्था लगातार क्षेत्र के लोकतान्त्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी एवं प्राधिकरण के इस रवैय्ये के कारण क्षेत्र को होते नुक्सान के खिलाफ भी मोर्चा जारी रखेगी , प्राधिकरण के फेल होने के कारण एक ही विकल्प यहाँ दिखाई देता है जो नोवरा द्वारा बार बार उठाई गई नगर निगम की मांग है। संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा के प्राधिकरण मुख्य रूप से एक औद्योगिक संस्था है , इसका मुख्य उद्देश्य ही उद्योगों की स्थापना एवं उनका विकास है ,जिसके कारण नगरीय सुविधाओं में उसका फिसड्डी होना साधारण ही बात है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...