Home Breaking News एसएस कलेक्टर ने कहा- कांग्रेस और भाजपा ने केवल जनता को धोखा दिया हैं…
Breaking NewsUttrakhandराजनीतिराज्‍य

एसएस कलेक्टर ने कहा- कांग्रेस और भाजपा ने केवल जनता को धोखा दिया हैं…

Share
Share

विकासनगर (देहरादून)। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने भाजपा और कांग्रेस पर प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बारी-बारी से सत्ता हासिल कर इन पार्टियों ने राज्य की जनता को छलने का काम किया। सोमवार को उन्होंने विधानसभा कार्यालय का भीमावाला में उद्घाटन भी किया।

विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के समय से लेकर कांग्रेस व भाजपा सत्तारूढ़ दल के रूप में रहीं, लेकिन विकास के मामले में प्रदेश निरंतर पिछड़ता ही चला गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार देश से लेकर विदेशों तक में अपनी नीतियों के कारण अलग पहचान बनाए हुए है। वहां की जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं सब कुछ मुफ्त में मिल रहा है।

इसके अलावा कोरोना महामारी से लेकर अन्य तमाम तरह की विषम परिस्थितियों में सरकार ने जनसुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किए। कहा कि उत्तराखंड की जनता अब विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की नीतियों से आजिज आ चुकी है। विकासनगर विधानसभा की प्रभारी डिंपल सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आप को जनसमर्थन मिल रहा है। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न दलों को छोड़कर आप की सदस्यता भी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता उमा सिसौदिया, गुलफाम अहमद, प्रतीक सक्सेना, विशाल चौधरी, पूजा भल्ला, सतीश रानी, हिमांशु पुंडीर, विचित्र राज, रामपाल, इंद्रेश कुमार, सीमा पाल, रवि पंवार, विरेंद्र सिंह, करणपाल, राहुल भटट, रोहित कश्यप, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।

See also  कानपुर केस: निलंबित किया गया चौबेपुर SO विनय तिवारी को, हिरासत में लेकर STF कर रही पूछताछ
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...