नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर । सिकन्द्राबाद गुरुवार को कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन सिकन्द्राबाद अध्यक्ष सुशील बंसल के प्रतिष्ठान पर सर्राफा व्यापारियों के संघ बैठक कर सुरक्षा की दृष्टि से अहम बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में कोतवाल दीक्षित कुमार त्यागी ने व्यापारियों से सुरक्षा, व्यवस्थित यातायात बनाने को लेकर चर्चा करने के साथ-साथ उनकी सलाह ली गई।
कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने कहा कि प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए अच्छे सीसीटीवी कैमरे एवं सेंसर लोक लगवाएं एवं हो सके तो किसी सुरक्षा एजेंसी से दो सुरक्षा गार्ड हायर करें। इसके साथ यातायात सम्बन्धी व्यवस्था बनाएं रखने के लिए अपने प्रतिष्ठानों के सामने अव्यवस्थित वाहन खड़ा न करने दें। वही, सर्राफा व्यापारियों ने भी कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी से हनुमान चौक से लेकर सब्जी मंडी तक पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। व्यापारियों ने बाजार में बेलगाम दौड़ते ई-रिक्शा चालकों खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि इन अव्यवस्थित ई-रिक्शा से बाजार में हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने सभी सर्राफा व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप बिना किसी भय के साथ अपना व्यापार करें। इस मौके पर सुशील सर्राफा, अतुल सर्राफा, सुरेन्द्र वर्मा, उज्जल सर्राफा, केशव सर्राफा, बिजेन्द्र वर्मा, रिंकू वर्मा, नितिन सर्राफा आदि व्यापारी मौजूद रहें।