Home Breaking News बुगरासी में संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय महिला की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुगरासी में संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय महिला की मौत

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर : नर्सेना चौकी के बुगरासी कस्बे के मौहल्ला व्यापारियान में ग्रह कलेश के चलते महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, किसी विषैले पदार्थ के सेवन से महिला की मौंत बताई जा रही है, मृतका के भाई ने जीजा व शौतन बहन पर हत्या का आरोप लगाया है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुगरासी के मौहल्ला व्यापारियान में शुक्रवार की रात्रि सुभान मौहम्मद की 42 वर्षीय पत्नी गुलिस्ता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के भाई दिलशाद का आरोप है कि उसके आरोपी जीजा सुभान ने उसकी छोटी बहन रजिया से एक वर्ष पूर्व निकाह कर लिया था जबकि दूसरी मृतका बहन गुलिस्ता से 5 बच्चे थे। शादी के बाद से ही शौतन बनी सगी बहनों में पति के संग रहने को टकराव हो जाता था। बताया कि आरोपी खर्चे से भी तंग रखकर कई बार मृतका के साथ मार पीट करता था। इसी कलह के चलते बीती रात्रि उसकी हत्या कर दी गई।

घटनास्थल पर पहुंची स्याना सीओ अलका को मृतका के बच्चों ने बताया कि उनकी अम्मी ने देर रात किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके चलते उसकी मौंत हुई। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अनुराग भदौरिया व नरसेना थानाध्यक्ष शोकेन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये बुलंदशहर भेज दिया है थानाध्यक्ष ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौंत या हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा आरोपियों को किसी भी हाल में बख्सा नही जायेगा एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है जबकि आरोपी पति घटनास्थल से फरार है

See also  ग्रेटर नोएडा में 12 बिल्डर परियोजनाओं का पुनर्निर्माण हुआ शुरू
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...