मुक़र्रर वक्त और तारीख़ के मुताबिक एक्ट्रेस गौहर ख़ान और ज़ैद दरबार का निकाह हो गया है। गौहर और ज़ैद के निकाह सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ गईं हैं जो आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं।

इन फोटोज़ में ज़ैद और गौहर स्टेज पर साथ में खड़े नज़र आ रहे हैं। गौहर ने अपने निकाह में क्रीम कलर का ग़रारा पहना है, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वैलिरी कैरी की है। तो वहीं ज़ैद ने भी निकाह में क्रीम रंग की शेरवानी पहनी है। ज़ैद जहां शेरवानी में काफी रॉयल लुक में नज़र आ रहे हैं तो वहीं गौहर भी क्रीम ग़रारे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

इससे पहले मुंबई के एक होटेल में गौहर और ज़ैद की हल्दी-मेहंदी की रस्म हुई। जहां उनके परिवार के कुछ ख़ास लोग ही नज़र आए।

गौहर ने अपनी हल्दी और मेहंदी में दिन में पीले रंग का ड्रेस कैरी किया था, वो वहीं शाम के फंक्शन में उन्होंने ग्रीन रंग की ड्रेस पहनी थी। इसी तरह जैद़ ने भी दिन में पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना था तो वहीं शाम को ग्रीन रंग का कुर्ता पायजामा पहना था।

गौहर ख़ान और ज़ैद दरबार की महेंदी की फोटो।