Home Breaking News बुलंदशहर के 30 बूथ पर 2102 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना टीका
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर के 30 बूथ पर 2102 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना टीका

Share
2102 health workers put corona vaccine at 30 booths in Bulandshahr
Share

पहले दिन 266 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा था कोरोना का टीका, 2834 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाने का था लक्ष्य 
रिपोर्ट : नीरज शर्मा
बुलंदशहर। शुक्रवार को जनपद के 16 केंद्रों पर कोरोना टीका के लिए 30 बूथ बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर सुबह 10 बजे से कोरोना  टीकाकरण शुरू हो गया। 16 जनवरी को जनपद में 266 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाने के साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। उस दिन जनपद में 400 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.  भवतोष शंखधर ने बताया कि 16 जनवरी से कोरोना वायरस कि अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कोविड-19 वायरस जैसी विकराल समस्या का अब समाधान निकल चुका है। शुक्रवार को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 16 अस्पतालों में 30 बूथों पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण कराया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहताश यादव  ने बताया कि जनपद में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की 20490 डोज प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने बताया भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है। कोल्ड चेन के मानकों को पूर्ण करते हुए यह वैक्सीन जनपद में आई है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सचिन भाटी ने बताया कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28वें दिन दी जाएगी। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होता है। प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और दो गज की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें।
डीएम कंट्रोल रूम प्रभारी डा. मनोज चौधरी ने बताया कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है- पहले समूह में हेल्थकेयर वर्कर, दूसरे समूह में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं।
डा. मनोज ने बताया कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है । कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी। फोटो आईडी पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथि, स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा।  कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा।

See also  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भूमाफियाओं ने लगाया चूना, फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी बेची जमीन
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...