Home Breaking News इतनी होगी कीमत, Moto G100 स्मार्टफोन अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च
Breaking Newsटेक्नोलॉजी

इतनी होगी कीमत, Moto G100 स्मार्टफोन अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च

Share
Share

नई दिल्ली। Moto G100 स्मार्टफोन 25 मार्च को लॉन्च होने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले इस फोन की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक मोटो G100 की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G100 स्मार्टफोन को XT2125 मॉडल नंबर के साथ Spanish रिटेल स्टोर पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, मोटो जी100 स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा और इसकी कीमत 479.77 यूरो (करीब 41,600 रुपये) है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो Moto G100 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी समेत क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 2MP मैक्रो लेंस होगा। जबकि इसके फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

नए साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह हैंडसेट

बता दें कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Edge S फोन को पेश किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola Edge S स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित MyUI आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलेगा।

कैमरा की बात करें तो मोटोरोला ने Motorola Edge S में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और टाइम ऑफ लाइट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP + 8MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

See also  लखनऊ में लव Triangle में हुआ था हमला, प्रेमी युगल चाकूबाजी मामले में एक और युवक था शामिल

Motorola Edge S स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W टर्बो चार्जिंग से लैस है। इसके साथ ही डिवाइस में 5G, डुअल 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 215 ग्राम है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...