Home Breaking News पारसौल में स्थित जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कही यह बड़ी बात
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

पारसौल में स्थित जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कही यह बड़ी बात

Share
Share

“भट्टा-पारसौल ऐसे ग्राम रहे हैं, यहां के किसानों की आवाज में पूरे देश के किसानों के लिए एक ऐसा रास्ता बनाया, जिससे नया भूमि अधिग्रहण कानून देश के समक्ष लाया गया, उस गांव का सर्वांगीण विकास हो, ऐसी भावना है”

उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम पारसौल में स्थित जन चौपाल कार्यक्रम में कहे। कार्यक्रम में यमुना प्राधिकरण, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारियों को भी बुलाया गया था, जिससे मौके पर ही किसानों की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। इस गांव के अनेकों ऐसे रास्ते जिनसे कई मजरे जुड़े हुए हैं, उन्हें बनाए जाने की घोषणा भी आज विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह द्वारा लोगों के समक्ष की गई। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंद की जद में लाने के लिए लांच की गई उपचार एप्लीकेशन के उपयोग के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी।उपस्थित अधिकारियों को सख्त हिदायत करते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’जन समस्याओं का सही समय और शीघ्रता से निराकरण उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है, इसमें जो भी अधिकारी ढील करेगा और अगर इससे सरकार की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ेगा तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने में भी कोई देरी नहीं की जाएगी।”
उपरोक्त ग्राम में निशु कुमारी व प्रीति कुमारी के करकमलों से 06 लाख रूपए की धनराशि के विकास कार्य का शुभारंभ भी किया गया।

 

See also  तालिबान लड़ाकों ने महिला डॉक्टर के घर पर धावा बोला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...