Home Breaking News एक्ट्रेस ने बताया की क्यों इस एक्टर को नहीं किया उन्होंने डेट
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

एक्ट्रेस ने बताया की क्यों इस एक्टर को नहीं किया उन्होंने डेट

Share
Share

नई दिल्ली। मिनीषा लांबा ने हाल ही में आरजे (रेडियो जॉकी) सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। सिद्धार्थ कन्नन ने मिनीषा लांबा से पूछा कि क्या वह इस वजह से किसी बॉलीवुड अभिनेता को डेट नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें धोखा मिल चुका है। इस पर मिनीषा लांबा ने कहा, ‘सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति को डेट करने से मैं हमेशा कतराती हूं, इसका कारण बस यही है। क्योंकि उनके साथ हर समय बहुत बहकावा होता है।’

मिनीषा लांबा ने आगे कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि बहुत सारे लोग हैं जो अभिनेताओं को डेट कर रहे हैं और ऐसा बयान देना सही नहीं है जिससे किसी को ठेस पहुंचे। लेकिन यह एक ऐसा फैसला था जो मैंने अपने लिए लिया था और मैं नहीं करूंगी। क्योंकि रिश्ते, मुझे लगता है, पहले से ही बहुत मुश्किल भरे होते हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किसी अभिनेता ने धोखा दिया है तो मिनीषा लांबा ने कहा, ‘एक रिश्ते में जो मेरा एक अभिनेता के साथ था, हां। लेकिन मुझे लगता है कि सिर्फ इसलिए कि उस शख्स की पर्सनैलिटी ऐसी थी कि वो बहुत फ्लर्ट करते थे।’

मिनीषा लांबा ने यह भी कहा कि वह एक साल से अपने मौजूदा रिश्ते में हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने पार्टनर की पहचान को छुपाकर ही रखना चाहती हैं क्योंकि वह उसकी गोपनीयता बनाए रखना चाहती है। आपको बता दें कि मिनीषा लांबा ने साल 2015 में रेस्टोरेंट मालिक रियान थाम से शादी की थी। हालांकि इनकी शादी लंबी नहीं चल सकी और पिछले साल मिनीषा लांबा और रियान थाम ने तलाक ले लिया।

साल 2018 से ऐसी खबरें चल रही थीं कि मिनीषा लांबा और उनके पति रियान थाम अलग रहे हैं, हालांकि मिनीषा ने कभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया था। मीडिया ने उनसे इस दौरान कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन मिनीषा ने चुप्पी साधे रखी। पिछले साल एक बायन जारी कर उन्होंने अपने तलाक की जानकारी दी थी।

See also  दोस्त की जलती चिता पर कूद गया लड़का! मातम के बीच मच गई चीख-पुकार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

हे भगवान! बेजुबान को पहले रस्सी से ऑटो में बांधा, फिर घसीटते हुए ले गया, वीडियो हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में भांजे से नाराज मामा ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां...